scorecardresearch
 

School Reopen: कारग‍िल में खुले स्कूल, 9वीं से 12वीं क्लास के छात्र पहुंचे

School Reopen: जम्मू-कश्मीर में फिलहाल प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ही फैसला लिया है. सरकार की तरफ से जारी किए गए एक बयान के अनुसार स्कूल खोलने पर जल्द कोई फैसला लिया जाएगा. 

Advertisement
X
कश्मीर में स्कूल खुलने का पहला दिन (aajtak.in)
कश्मीर में स्कूल खुलने का पहला दिन (aajtak.in)

लद्दाख क्षेत्र के कारगिल जिले में प्रशासन ने आज से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया. लॉकडाउन के चलते करगिल में पिछले 2 साल से स्कूल बंद हैं. अब आज से ही नौवीं से 12वीं जमात तक के स्कूलों को कोरोना वायरस प्रोटोकॉल और एस ऑफिस के तहत चलाने का फैसला लिया गया. 

कारगिल में स्कूलों खुलने के बाद पहले ही दिन छात्रों की चहल-पहल दिखी.स्कूल खुलने से छात्र काफी खुश नजर आए. जम्मू-कश्मीर में फिलहाल प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ही फैसला लिया है. सरकार की तरफ से जारी किए गए एक बयान के अनुसार स्कूल खोलने पर जल्द कोई फैसला लिया जाएगा. 

सिर्फ कारगिल ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में लंबे समय के बाद प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोला गया है. पंजाब में प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी तक की कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए आज (सोमवार) यानी 02 अगस्त से स्कूल खुल गए हैं. वहीं, उत्तराखंड, झारखंड में भी स्कूल-कॉलेज (School-College Reopen) एक बार फिर छात्रों से गुलजार हो रहे हैं.

स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. स्टूडेंट्स से लेकर टीचिंग स्टाफ तक सभी मास्क पहने हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए. आदेश के अनुसार स्कूलों को सेनेटाइज किया गया है. साथ ही स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही क्लास में स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई है.

Advertisement

वहीं पंजाब के स्कूलों में प्री-प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक सभी कक्षाएं पहले की तरह (फिजिकल ढंग से) चलाई जाएंगी. स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. स्कूलों में क्लासेज ऑफलाइन मोड में लगेंगी. उत्तर प्रदेश में 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. यूपी के स्कूल भी कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ 16 अगस्त से खुलेंगे.

 

Advertisement
Advertisement