कामयाब होनेवाला शख्स अपनी काबिलियत से मौके को पहचान जाता है और बुलंदी हासिल कर लेता है. कोरोना काल के बाद देश में प्रोडक्शन तेजी से चालू हो रहा है. जिससे सर्विस इंडेक्स में लगातार सुधार दिखने लगा है. इसलिए बेहद जरूरी है मौके को पहचानना और वक्त पर सही कदम उठाना ताकि आप सफलता के रास्ते पर बढ़ सकें. देखें कई कंपनियों में निकली हैं ढेरों वेकैंसी.