scorecardresearch
 
Advertisement

गुड न्यूज: लॉकडाउन में रोजाना 3200 लोगों का पेट भर रही द‍िल्ली की ये संस्था

गुड न्यूज: लॉकडाउन में रोजाना 3200 लोगों का पेट भर रही द‍िल्ली की ये संस्था

लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी बेघर और गरीब लोगों को हो रही है. जरूरत का सामान तो दूर, दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है. ऐसे ही जरूरतमंदों के ल‍िए द‍िल्ली के श्रीकृष्ण मंद‍िर के गौड़ सारस्वत समाज के लोग द‍िन रात मेहनत कर रहे हैं. बेघर और गरीब लोगों को भूखा न सोना पडे, इसके ल‍िए सुबह से शाम तक जुटे रहते हैं. इस मंदिर के क‍िचन में रोजाना करीब 3200 लोगों के ल‍िए बेहद हाईजीन‍िक तरीके से खाना तैयार क‍िया जाता है.

Advertisement
Advertisement