गंगा दशहरा के मौके पर चाल चक्र में आज आपको गंगा नदी और धार्मिक महत्व के बारे में बताएंगे. गंगा नदी अपने विशेष जल और इसके विशेष गुण के कारण मूल्यवान मानी जाती है. इसका जल अपनी शुद्धता और पवित्रता को लम्बे समय तक बनाये रखता है. माना जाता है कि गंगा का जन्म भगवान् विष्णु के पैरों से हुआ था. साथ ही यह शिव जी की जटाओं में निवास करती हैं. गंगा स्नान , पूजन और दर्शन करने से पापों का नाश होता है , व्याधियों से मुक्ति होती है. गंगा नदी का जल वर्षों प्रयोग करने पर और रखने पर भी ख़राब नहीं होता. इसके जल के नियमित प्रयोग से रोग दूर होते हैं. हालांकि इन गुणों के पीछे का कारण अभी बहुत हद तक अज्ञात है. साथ ही जानिए राशियों का हाल.
On the occasion of Ganga Dussehra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the religious and scientific significance of River Ganga and Gangajal. Know about the miraculous benefits of Gangajal and it helps in curing several diseases. Also, know your daily horoscope. Watch the full episode of Chaal Chakra for more details.