एस्ट्रो अंकल में आज जाने शीतला अष्टमी पर कैसे होगा कल्याण. मंगलवार को शीतला अष्टमी है, मां शीतल सबका भला करेंगी, सेहत, धन संबंधी फायदा होगा. चैत्र कष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतला मां की पूजा होती है, मां को बासी खाने का भोल लगाया जाता है और बासी खाना काया जाता है. माता सबका भला करती है, संकोटं से बचाती हैं, बीमारियों से रक्षा करती है. शीतला मां का वाहन गधा होता है, मां के हाथ में झाडू और सूप होता है, मां नीम के पत्तों का जेवर पहनती है, मां शीतलता प्रतीक है.