एस्ट्रो अंकल में आज जाने कैसे कपड़ों का रंग आपके ढंग को ही बदल देगा. रंग आकर्षण और विकर्षण पैदा करते हैं, कपड़ों के रंग से खास तरह की ऊर्जा और तरंग निकलती है, जिसका सेहत पर असर पड़ता है. सफेद रंग चंद्रमा का कारक है, स्वच्छता का प्रतीक है, हरे रंग के इस्तेमाल से बीमारियों से बचाव होता है. लाल रंग सूर्य का कारक है, लाल रंग से एनर्जी मिलती है, इस रंग के इस्तेमाल से उत्साह बढ़ता है. लाल रंग से गुस्सा भी आता है, खून की कमी, एनीमिया, जोड़ों का दर्द हड्डी संबंधी परेशानी हो तो लाल रंग का इस्तेमाल करें.