सिम कार्ड आपके नाम पर है और उस नंबर से फ्रॉड होता है तो जवाबदेही आपकी भी होगी. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम यानी DoT ने चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स के नाम पर सिम है और उस सिम से कोई स्कैम होता है तो उससे भी पूछताछ हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप ये सुनिश्चित करें कि आपके नाम पर कोई दूसरा सिम तो नहीं यूज कर रहा है.