scorecardresearch
 

बिना ऑनलाइन दिखें WhatsApp पर भेजना चाहते हैं मैसेज? ये आसान तरीका आएगा काम

कई तरीके उपलब्ध हैं जिससे आप अपना ऑनलाइन स्टेटस WhatsApp पर हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद ले सकते हैं लेकिन इन ऐप्स के साथ सिक्योरिटी रिस्क होता है. यहां पर बिना किसी थर्ड पार्टी के ऑनलाइन स्टेटस को छिपाने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं. 

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जानें WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने का तरीका
  • WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इससे आपको फैमली और फ्रेंड्स से आसानी से कनेक्ट करने में मदद मिलती है. WhatsApp को जब आप ओपन करते हैं तो दूसरे यूजर्स को आपका स्टेटस ऑनलाइन दिखाई देता है. 

इससे पता चल जाता है कि यूजर WhatsApp पर एक्टिव है या नहीं. हालांकि, आप इसे हाइड कर सकते हैं यानी आप अपना ऑनलाइन स्टेटस WhatsApp पर छिपा सकते हैं. इसके लिए कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है.

इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां पर इसके लिए आपको पूरा तरीका बता रहे हैं. इससे आप किसी के मैसेज का रिप्लाई भी करेंगे तो आपको उनका ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखेगा. इससे आपकी प्राइवेसी भी बनी रहेगी. 

कई तरीके उपलब्ध हैं जिससे आप अपना ऑनलाइन स्टेटस WhatsApp पर हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद ले सकते हैं लेकिन इन ऐप्स के साथ सिक्योरिटी रिस्क होता है. यहां पर बिना किसी थर्ड पार्टी के ऑनलाइन स्टेटस को छिपाने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं. 

Advertisement

इसके लिए आपको बस अपने फोन का नोटिफिकेशन फीचर यूज करना है. यानी जब आपको किसी का वॉट्सऐप मैसेज मिले वो आपको फोन के नोटिफिकेशन में भी दिखता है. आप अगर मैसेज का रिप्लाई नोटिफिेशन से ही करेंगे तो आप सामने वाले को ऑनलाइन नहीं दिखेंगे. 

आपको नोटिफिकेशन पर क्लिक करके ऐप को ओपन नहीं करना है. आप नोटिफिकेशन में आए वॉट्सऐप मैसेज के रिप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मैसेज को लिखकर भेज सकते हैं. ये तरीका आपको ऑनलाइन स्टेटस छिपाने में मदद करेगा. 

Advertisement
Advertisement