भारतीय ऑडियो ब्रांड Mivi एक बड़ी छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने हाल में Mivi AI को टीज किया है, जो फ्यूचर में कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स में देखने को मिलेगा. कंपनी का कहना है कि उनका ये AI ह्यूमन टच के साथ आएगा. यानी इसमें आपको ह्यूमन फील मिलेगा.
ब्रांड ने इसका टीजर भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे Mivi AI आपको ईयरबड्स पर तमाम चीजों का ऐक्सेस दे सकता है, जिसके लिए आपको फोन यूज करना पड़ता है. इस मुद्दे पर हमने Mivi की को-फाउंडर मिधुला देवभक्तुनी से खास बातचीत की है.
मिधुला ने बताया, 'हम पिछले 18 महीनों से इस प्रोडक्ट पर काम कर रहे हैं. ये दुनिया का पहला 'इंसानों जैसा AI' होगा. इसका मतलब है कि आप आज किसी भी AI चैटबॉट का इस्तेमाल करते हैं, वो आपको सवाल-जवाब के अंदाज में रिप्लाई करता है. फिर हमने सोचा कि हम AI को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद हमने Mivi AI पर काम शुरू किया. Mivi AI को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसकी बातचीत का तरीका नैचुरल (इंसानों जैसा) होगा.'
यह भी पढ़ें: MIVI SuperPods Opera Review: कम बजट में Spatial ऑडियो फीचर वाले ईयरबड्स
मौजूदा AI असिस्टेंट से Mivi AI के अलग होने के सवाल पर मिधुला ने बताया कि ये टूल कॉम्प्लेक्स सवाल का आसान जवाब दे पाएगा. कंपनी जल्द ही Mivi AI के सपोर्ट वाले बड्स लॉन्च करेगी, जिसमें आप सिर्फ 'Hi, Mivi' बोलकर इसे एक्टिवेट कर पाएंगे. इसे यूज करने के लिए आपको Mivi AI ऐप डाउनलोड करना होगा. ये टूल नैचुरल लैंग्वेज में जवाब देगा, जिससे कन्वर्सेशन किसी इंसाने से बात करने जैसा लगेगा.
मिधुला ने बताया, 'इसका इस्तेमाल आप लोकल भाषाओं में कर पाएंगे. ये टूल हिन्दी, बांगला, गुजराती, कन्नड, मराठी, तमिल, मलयालम और अंग्रेजी में आपके जवाब दे सकता है.' उन्होंने बताया कि AI आपकी बातचीत पर तभी रिएक्स करेगा, जब आप उसे Hi, Mivi का कमांड देंगे. इससे पहले ये कोई रिस्पॉन्स नहीं देगा.
उन्होंने कहा कि इस AI को तैयार करते हुए कंज्यूमर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है. यूजर्स ये तय कर पाएंगे कि AI उनका कौन-सा डेटा स्टोर कर सकता है और कौन-सा नहीं. किसी भी बातचीत को AI स्टोर नहीं करेगा, बल्कि रेफ्रेंस के लिए उसकी समरी क्रिएट करेगा.
यह भी पढ़ें: Mivi SuperPods Concerto Review: म्यूजिक लवर्स के लिए अच्छा ऑप्शन, कुछ कमियां भी हैं
फिलहाल कंपनी Mivi AI के साथ अपने बड्स लेकर आ रही है, लेकिन आने वाले दिनों में ये टेक्नोलॉजी हमें दूसरे प्रोडक्ट्स में भी देखने को मिल सकती है. मिधुला ने बताया कि इसके थर्ड पार्टी इंटीग्रेशन को लेकर भी बातचीत चल रही है. आने वाले दिनों में Mivi Ai को आप स्पीकर और दूसरे प्रोडक्ट्स में भी यूज कर पाएंगे.
कंपनी का कहना है कि उनका ये प्रोडक्ट 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च होगा. ये कीमत Mivi AI Buds की होगी. हालांकि, कंपनी का प्लान सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने का भी है. ये बड्स जल्द ही लॉन्च होंगे, लेकिन कंपनी ने इसकी कोई तय तारीख का ऐलान नहीं किया है.