scorecardresearch
 

PDF फाइल से हैकिंग! मोबाइल और कंप्यूटर हैक कर सकती है ये फाइल, रहें सतर्क

आज हर रोज हम टेक्नोलॉजी के मामले तरक्की कर रहे है और जैसे जैसे चीजें आसान हो रही हैं वैसे वैसे साइबर सिक्योरिटी पर खतरा बढ़ रहा है. अब हैकर्स ने आपके पीसी/लैपटॉप को हैक करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है.

Advertisement
X
hackers
hackers

PDF आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले फ़ाइल फॉर्मेट में से एक है जिसे हम ईमेल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन प्लेटफार्म के माध्यम से डॉक्यूमेंट्स को रिसीव या सेंड करने के लिए उपयोग करते हैं. इसके प्राइमरी रीजन में से एक यह है कि इस फॉर्मेट में हम आसानी से किसी भी फाइल को व्यू कर सकते हैं.

हम अपने ज्यादातर डॉक्यूमेंट्स चाहे वे एजुकेशनल, बैंकिंग या कोई बिल हो हम पीडीएफ फाइल में ही उसे सेव करते हैं. लेकिन अब आपको इन फ़ाइलों के को व्यू या सेव करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.

ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी फर्म, पालो अल्टो नेटवर्क्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल अटैचमेंट के रूप में मैलवेयर डिलीवर करने के लिए पीडीएफ सबसे पॉपुलर फ़ाइल फॉर्मेट हैं. ईमेल में इन दिनों अटैचमेंट्स की भरमार होती है. 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैलवेयर अटैचमेंट्स की संख्या 66.6% अधिक है. इसका मतलब है कि ईमेल के माध्यम से सेंड किए गए हर 10 पीडीएफ फाइल अटैचमेंट में से 6 में किसी न किसी प्रकार का मालवेयर होता है और यह आपके पीसी/लैपटॉप को हैक कर सकता है.

दरअसल PDF की तरह दिखने वाला मैलवेयर को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वो आपके डिवाइस की हर परमिशन ले लेता है. एक बार कोई ऐप आफे फोन या लैपटॉप की हर परमिशन ले तो उसे आपका डेटा चोरी करने में देर नहीं लगेगी. इस तरह के मैलवेयर रिमोटली काम करते हैं और आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि वो ऐप आपका डेटा रिमोटली हैकर्स को भेज रहे हैं जो बाद में आपके डेटा से ही आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं. 

Advertisement

जैसा कि लाखों लोग चैटजीपीटी का उपयोग करते हैं, हम चैटजीपीटी से जुड़े स्कैम्स की खबर भी देखते रहते हैं, पिछले एक साल में साइबर ठगी के मामले काफी बढ़ गए है, क्योंकि हैकर्स भी एआई का पूरा फायदा उठा रहे हैं.

लेकिन पीडीएफ अभी भी सबसे आम तरीका है. जिससे हैकर्स आपके पीसी/लैपटॉप में मैलवेयर पहुंचाते हैं, पालो अल्टो नेटवर्क्स के वाइस प्रेसिडेंट और चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर अधिकारी सीन ड्यूका कहते हैं कि हैकर्स आपकी छोटी छोटी गलतियों का फायदा उठाकर और सोशल इंजीनियरिंग की मदद से आपके लैपटॉप/पीसी को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे बचने के लिए ऑर्गेनाइजेशन और यूजर्स दोनों को सतर्क रहना होगा .

अपने लैपटॉप/पीसी को हैकर्स से कैसे बचाएं

1. अननोन सेंडर द्वारा भेजे गए पीडीएफ या किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से बचें.

2. ज्यादातर वेब ब्राउज़र इंटर्नल सिक्योरिटी सर्विसेस के साथ आते हैं जो आपको गलत वेबसाइट पर जाते वक्त वार्निंग देते हैं.

3. अपने लैपटॉप/पीसी पर एंटीवायरस सिक्योरिटी को एनेबल रखें.

4. अपने लैपटॉप/पीसी के ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अपडेट रखें.

5. चैटिंग ऐप पर PDF ओपन करते समय भी ध्यान रखें कि क्या आप भेजने वाले पर ट्रस्ट कर सकते हैं या नहीं. 

Advertisement
Advertisement