scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp पर बिना कीबोर्ड यूज किए इस तरह भेजें मैसेज, जानें पूरा प्रोसेस

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. Facebook का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स को फ्री में मैसेज भेजने की सुविधा इंटरनेट की मदद से देता है. WhatsApp का इंटरफेस काफी सिंपल है. इसमें नए अपडेट के साथ कई फीचर्स को ऐड भी किया जाता है. इसमें कई ऐसे भी फीचर्स हैं जिनके बारे में कई यूजर्स को पता नहीं होता है. 

WhatsApp
  • 2/6

WhatsApp पर अगर आप किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको उन कॉन्टैक्ट के चैटबार में जाकर मैसेज टाइप करना होता है. लेकिन आप बिना कीबोर्ड की मदद के भी WhatsApp पर मैसेज सेंड कर सकते हैं. 

WhatsApp
  • 3/6

यानी आपको मैसेज भेजने के लिए कीबोर्ड से टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए आपको अपने मोबाइल ऑपरेटिंग के हिसाब से Google Assistant या Siri का यूज करना होगा. ये उस टाइम काफी काम आता है जब आप काम से थके हो और कोई जरूरी मैसेज आपको वॉट्सऐप पर सेंड करना हो. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

बिना कीबोर्ड के WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के वॉयस असिस्टेंट को टर्न ऑन करना होगा. इसके बाद आपको अपने वॉयस कमांड को रजिस्टर करना होगा ताकि ये फीचर अच्छे से काम करें. 

WhatsApp
  • 5/6

आप एंड्रॉयड फोन में Hey Google या होम बटन को लंबे टाइम तक प्रेस करके वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं. वर्चुअल असिस्टेंट के स्टार्ट होने के बाद आपको Send a WhatsApp message बोलना है. इसके बाद ये आपसे पूछेगा आप किसे मैसेज सेंड करना चाहते हैं. 

WhatsApp
  • 6/6

फिर आप जिसको मैसेज भेजना चाहते हैं उसका नाम बताना होगा. इसके बाद ये आपसे मैसेज को लेकर पूछेगा. आपको वो मैसेज बोलना है जो आप सेंड करना चाहते हैं. इसके बाद आपके मैसेज को ये सेंड कर देगा.

Advertisement
Advertisement