scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

iPhone 11: बैटरी ड्रेन होने की समस्या ऐसे करें ठीक , फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट का भी मौका

iPhone 11
  • 1/6

इस महीने की शुरूआत में Apple ने iPhone 11 सीरीज में एक बैटरी से जुड़े बग के बारे में बताया था. इस वजह से iPhone 11 सीरीज में बैटरी की हेल्थ काफी ड्रॉप हो जाती है. इस बग को iOS 14.5 अपडेट के साथ फिक्स करने का अनाउंस किया गया है. 

iPhone 11
  • 2/6

इस बग से iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max तीनों ही स्मार्टफोन्स प्रभावित है. जिन यूजर्स के डिवाइस में ये बग है उनलोगों ने नोटिस किया होगा कि बैटरी काफी तेजी से ड्रेन होती है. इसकी वजह से डिवाइस के परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. 

iPhone 11
  • 3/6

Apple ने इस पर कहा है कि iOS 14.5 अपडेट के साथ बैटरी की हेल्थ रिपोर्टिंग सिस्टम मैक्सिमम बैटरी कैपिसिटी और पीक परफॉर्मेंस कैपिबिलिटी को रिकैलिब्रेट करेगा. ये रिकैलिब्रेशन iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में किया जाएगा. अगर आप iPhone 11 यूजर है और इसे ठीक करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

Advertisement
iPhone 11
  • 4/6

सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग को ओपन करें. फिर जनरल सेटिंग में जाएं. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें. फिर डाउनलोड और इंस्टॉल पर पर क्लिक करके iOS 14.5 वर्जन को इंस्टॉल कर लें. इसके बाद सेटिंग फिर से ओपन करें. फिर बैटरी के ऑप्शन पर टैप करें. 
 

iPhone 11
  • 5/6

बैटरी ऑप्शन में जाकर आपको Battery Health पर टैप करना होगा. यहां पर टैप करने के बाद आपको Your battery health reporting system is recalibrating Maximum Capacity and Peak Performance Capability. This process may take a few weeks.” का मैसेज मिलेगा. इस प्रोसेस में कई हफ्ते का टाइम लग सकता है. 
 

iPhone 11
  • 6/6

प्रोसेस सक्सेसफुल हो जाने के बाद रिकैलिब्रेशन मैसेज हट जाएगा और मैक्सिमम कैपिसिटी परसेंटेज अपडेट हो जाएगा. अगर प्रोसेस सक्सेसफुल नहीं होता है तो आपको इसके लिए एक अनसक्सेसफुल का मैसेज मिलेगा. इसमें कहा जाएगा रिकैलिब्रेशन सक्सेसफुल नहीं रहा. इस स्थिति में आप Apple के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से अपने फोन की बैटरी फ्री में चेंज करवा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement