Facebook काफी दिन से अपने चैट्स ऐप WhatsApp, Instagram DMs और Facebook Messenger को इंटीग्रेट करने पर काम कर रहा है. इसके अलावा वो WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर भी काम कर रहा है. अब रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी Android से iPhone पर चैट को ट्रांसफर करने वाले फीचर पर काम कर रही है.
इस महीने की शुरूआत में रिपोर्ट आई थी कि WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर से iPhones यूजर्स अपने चैट को Android डिवाइस पर माइग्रेट कर पाएंगे. फिलहाल ये पॉसिबल नहीं है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार अब इस सर्विस पर काम हो रहा है.
इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. स्क्रीनशॉट में माइग्रेशन प्रोसेस को दिखाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप बीटा 2.21.9.7 वर्जन में इस फीचर को दिखाया गया है. स्क्रीन में चैट बबल को दोनों डिवाइस में दिखाया गया है.
फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग स्टेज में ही है. ये पूरी तरह से फंक्शनल नहीं है. स्क्रीनशॉट में सबसे नीचे रिट्राई का ऑप्शन आ रहा है. इसमें नॉच वाले एक डिवाइस जिसे आईफोन माना जा रहा है उसके साथ एक पिक्सल फोन लग रहा है. जिसमें चैट को माइग्रेट करने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि WhatsApp इस फीचर के लिए कुछ टाइम के लिए Google Drive का यूज करेगा. माइग्रेशन के टाइम Google Drive पर चैट हिस्ट्री को स्टोर किया जा सकेगा. इसके बाद दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया जा सकेगा.