scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Corona: Google और Apple ने भारत की मदद करने के लिए बढ़ाए हाथ

Covid 19 Help
  • 1/8

COVID-19 ने भारत में अपना कहर बरपा रखा है. अभी कुछ दिनों से 3 लाख से ज्यादा केस रोज आ रहे हैं. रविवार की बात करें तो इस दिन 3,52,991 कोरोना केस सामने आएं. इसमें 2,812 लोगों की डेथ भी हुई. सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और मांग रहे हैं. कई बड़ी टेक कंपनियां Google, Apple, Microsoft, Xiaomi, Amazon, CRED, Paytm और Zomato के अलावा कई CEO इस संकट की घड़ी में भारत की मदद के लिए सामने आई हैं. ये कंपनियां फंड, मेडिकल सप्लाई और टेक सपोर्ट दे रही हैं. 

Sundar Pichai
  • 2/8

Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने अनाउंस किया है कि Google भारत को 18 मिलियन डॉलर (लगभग 135 करोड़ रुपये) डोनेट करेगा. इसमें पहली मदद 20 करोड़ रुपये की जाएगी. कंपनी GiveIndia के जरिए उन परिवारों को कैश से मदद करेगी जिन्हें कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है. 

Xiaomi
  • 3/8

स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में 3 करोड़ रुपये डोनेट करेगा. इससे 1000 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर खरीदे जाएंगे. Xiaomi GiveIndia के साथ पार्टनरशिप करके 1 करोड़ रुपये फ्रंटलाइन COVID-19 वॉरियर के लिए भी रेज करेगा. इसके लिए Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट पर डोनेशन पेज जल्द लाइव होगा. 
 

Advertisement
Help
  • 4/8

संकट की इस घड़ी में Microsoft के CEO Satya Nadella भी सामने आएं है. उन्होंने मदद का पूरा भरोसा दिया है. Amazon India ACT Grants, Temasek Foundation और Pune Platform की मदद से 8,000 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर और 500 बाय-लेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर (BiPAP) मशीन सिंगापुर से लाने में मदद करेगा. 

Paytm
  • 5/8

Paytm के सीईओ Vijay Shekhar Sharma ने घोषणा की वो 1 करोड़ रुपये डोनेशन के जरिए जमा कर चुके हैं. अब इसमें और 1 करोड़ जोड़ कर वो इसे 2 करोड़ बना चुके हैं. उनका अगला टारगेट 10 करोड़ जमा करना है. इसमें आप जितने रुपये डोनेट करेंगे वो उतना ही और ऐड करेंगे. मतलब अगर आप 1,000 रुपये डोनेट करते हैं तो Paytm की ओर से भी 1,000 रुपये ऐड करके इसे 2,000 रुपये बना दिया जाएगा. 
 

Zomato
  • 6/8

Zomato के फाउंडर Deepinder Goyal ने कहा Delhivery के साथ मिलकर Help Save My India की शुरूआत की गई. इसका मकसद 50 करोड़ रुपये हॉस्पिटल और लोगों की मदद करने के लिए रेज करना है. CRED के फाउंडर Kunal Shah ने बताया कि 1 बिलियन लीटर ऑक्सीजन के लिए वो फंड रेज कर रहे हैं. इसके लिए हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए उन्होंने Milaap के साथ पार्टनरशिप की है. 
 

Kunal Shah
  • 7/8

Ehtereum cryptocurrency के को-फाउंडर Vitalik Buterin ने 100 ETH और 100 MKR ट्रांसफर करने का प्रूफ ट्विटर पर शेयर किया है. इस क्रिप्टो करेंसी वैल्यू लगभग 4.5 करोड़ रुपये है. इसे भारत में COVID-19 संबंधित मदद के लिए यूज किया जाएगा. 
 

Apple Help
  • 8/8

Sun Microsystem के को-फाउंडर Vinod Khosla ने अनाउंस किया वो उन हॉस्पिटल की मदद करेंगे जिन्हें ऑक्सीजन और दूसरे मेडिकल सप्लाई के इम्पोर्ट के लिए पैसों की जरूरत है. उन्होंने इसके लिए पब्लिक हॉस्पिटल और NGO को आगे आने को कहा. Apple के सीईओ टिम कुक भी इस महामारी में मदद के लिए आगे आएं हैं. 
 

Advertisement
Advertisement