Instagram पर यूजर्स को गाली और हेट स्पीच से बचाने के लिए नया फीचर लाया गया है. इस टूल की मदद से यूजर्स डायरेक्ट मैसेज में गाली से बच सकते हैं. इससे आप उन अकाउंट्स से भी बच सकते हैं जिनको आपने ब्लॉक कर रखा है और वो दूसरे अकाउंट से आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करते हैं.
Instagram गाली वाले शब्दों को डायरेक्ट मैसेज या DM सेक्शन में फिल्टर आउट कर देगा. इसके लिए एक नया टूल बनाया गया है. ये टूल offensive words, phrases, and emojis को फिल्टर आउट कर देगा ताकि वो आप तक ना पहुंच सकें.
इसके लिए फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने एंटी-डिस्क्रिमिनेशन और एंटी बुलिंग आर्गेनाइजेशन के साथ काम किया है. इसकी मदद से गाली वाले और अपमान करने वाले वर्ड्स की लिस्ट बनाई गई है. इसके लिए आप अपनी खुद की भी लिस्ट बना सकते हैं. इससे ये टूल आपको उन वर्ड्स से भी बचाएगा जो आपके लिए offensive है.
इसको एनेबल करने के लिए आपको ऐप की प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा. इसमें Hidden Words का एक डेडिकेटेड सेक्शन बनाया गया है. ये Instagram पर जिस तरह कमेंट को फिल्टर आउट किया जाता है उसी बेसिस पर काम करेगा.
एक बार अगर आपने इस फीचर को ऑन कर दिया तो offensive वर्ड्स वाले मैसेज एक हिडेन फोल्डर में चले जाएंगें. अगर आप उस फोल्डर को ऐक्सेस करना चाहते हैं तो आप Hidden Requests में जाकर उसे डिलीट कर सकते हैं. मैसेज को मास्क्ड कर दिया जाएगा ताकि आप उसे ना देख पाएं. हालांकि उसे अनकवर करके आपके पास उसे रीड, डिलीट या रिपोर्ट करने का ऑप्शन होता है.