scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

COVID-19 होम टेस्टिंग किट: जानें कैसे करें यूजर रजिस्ट्रेशन और ऐप का यूज, स्टेप बाय स्टेप गाइड

Vaccine
  • 1/7

Covid-19 के केस भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर सरकार की ओर से रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) बूथ लगाने के लिए भी कहा गया है. इसे होम टेस्ट किट के यूज को बढ़ावा देने के लिए लगाया जा रहा है. 

Vaccine
  • 2/7

होम टेस्टिंग के यूज को लेकर ICMR ने कई दिशा-निर्देश भी शेयर किए हैं. ये भी कहा गया है RAT होम टेस्टिंग को केवल लक्षण दिखने पर ही यूज करें. यहां पर आपको COVID-19 होम टेस्टिंग किट और उसके ऐप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. 

Vaccine
  • 3/7

ICMR की ओर से अप्रूव किए गए होम टेस्ट किट की पूरी लिस्ट भी शेयर की गई है. इसे आप आसानी से इंटरनेट पर देख सकते हैं. हालांकि, हम यहां भी आखिरी में कुछ होम टेस्ट किट के नाम आपको बताएंगे. सभी ICMR-अप्रूव्ड टेस्टिंग किट्स के होम टेस्टिंग मोबाइल ऐप्स उपलब्ध हैं. इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

Advertisement
Vaccine
  • 4/7

ये मोबाइल ऐप टेस्टिंग प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. इसके अलावा ये पॉजिटव और नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट के बारे में भी बताते हैं. इस पर टेस्ट रिजल्ट अपलोड करने के लिए यूजर्स को टेस्ट स्ट्रिप की फोटो प्रोसेस पूरा होने के बाद लेनी है. 

Vaccine
  • 5/7

इसमें आपको उसी मोबाइल फोन का यूज करना है जिसमें मोबाइल ऐप को डाउनलोड और फिर रजिस्ट्रेशन किया गया था. प्रोसेस पूरा होने के बाद टेस्ट रिजल्ट आपको दिखाई देगा. टेस्ट रिजल्ट का ये डेटा ICMR COVID-19 टेस्टिंग पोर्टल पर जाता है. 

Vaccine
  • 6/7

आपको इन ऐप्स के साथ नाम, डेट ऑफ बर्थ, ऐज, एड्रेस, मोबाइल नंबर, वैक्सीनेशन स्टेटस, आधार कार्ड और दूसरी डिटेल्स शेयर करनी पड़ सकती है.

Vaccine
  • 7/7

कुछ टेस्ट किट Mylab Discovery CoviSelf; PanBio COVID-19 Antigen Rapid Test Device, CoviFind COVID-19 Rapid Ag Self Test; Angcard COVID-19 Home test kit; CliniTest COVID-19 Antigen Self Test; ULTRA Covi-Catch SARS-CoV-2 Home Test; and AbCheck Rapid Antigen Self Test (Nasal) हैं.

Advertisement
Advertisement