scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

भारत की GDP से ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी Apple के Super Boss ने इस साल की इतने अरब की कमाई

Apple
  • 1/7

हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि Apple अब 3 ट्रिलियन डॉलर वैल्यू की कंपनी बन चुकी है. इतनी भारत समेत 198 देशों की GDP भी नहीं है. Apple की शुरुआत 1976 में शुरू हुई थी. इसने 1 ट्रिलियन का आंकड़ा साल 2018 में छुआ था. इसके  CEO Tim Cook की कमाई भी इससे काफी हुई है. 

Apple CEO
  • 2/7

Apple CEO Tim Cook की साल 2021 में 98.7 मिलियन डॉलर (लगभग 7.3 अरब रुपये) की कमाई हुई.  इसमें बेस सैलरी, स्टॉक और कंपनसेशन भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी और प्राइवेट फ्लाइट्स खर्च भी शामिल हैं. 

Apple
  • 3/7

Apple अपने सीईओ को कमर्शियल फ्लाइट में सिक्योरिटी कारणों से ट्रैवल करने की परमिशन नहीं देता है. साल 2020 में मिले 14 मिलियन डॉलर से पिछले साल उनकी सैलरी ज्यादा रही. इसका खुलासा Apple की SEC फाइलिंग से हुआ. 

Advertisement
Apple CEO
  • 4/7

आपको बता दें कि टिम कुक ने ऐपल की कमान साल 2011 में संभाली थी. वो लगभग 10 साल से कंपनी में हेड के पॉजिशन पर है. Apple की SEC फाइलिंग के अनुसार कुक ने 2021 में बेस सैलरी के तौर पर 3 मिलियन डॉलर कमाएं जबकि कंपनी के गोल अचीव करने पर उन्हें बोनस के तौर पर 12 मिलियन डॉलर दिए गए. 

Apple CEO
  • 5/7

उनकी सबसे ज्यादा कमाई स्टॉक अवॉर्ड के रूप में हुई. उन्होंने 82.35 मिलियन डॉलर तक की कमाई स्टॉक अवॉर्ड से की. उन्हें प्राइवेट जेट, सिक्योरिटी, वैक्सीनेशन के लिए 1.39 मिलियन डॉलर का कंपसेशन मिला.

Apple
  • 6/7

फाइलिंग में ये भी बताया गया कि साल 2021 में कंपनी की जबरदस्त ग्रोथ हुई है.लॉकडाउन और कोविड ने इसकी सेल्स को प्रभावित नहीं किया. रिपोर्ट के अनुसार Apple की सेल्स से 365 बिलियन की कमाई हुई. 

Elon
  • 7/7

आपको बता दें कि टेस्ला के बॉस Elon Musk सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ है. टिम कुक का नंबर 8वें पर हैं. 

Advertisement
Advertisement