scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google Maps के इस फीचर से मिली पुलिस को मदद, 20 साल से फरार चल रहा अपराधी पकड़ा

Police
  • 1/6

Google Maps का यूज हम में से ज्यादातर लोग किसी जगह को देखने या रास्ता नेविगेट करने के लिए करते हैं. लेकिन, Google Maps का यूज पुलिस ने लगभग 20 साल से फरार चल रहे टॉप माफिया को पकड़ने के लिए किया है. 

Google Maps
  • 2/6

ये घटना स्पेन की बताई जा रही है जहां इटालियन पुलिस को 20 साल से फरार माफिया को पकड़ने में मदद मिली है. इसके लिए पुलिस ने Google Maps को धन्यवाद दिया है. 

Police
  • 3/6

इसको लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिपोर्ट की है. रिपोर्ट के अनुसार दो साल के इन्वेस्टिगेशन के बाद 61 साल के माफिया Gioacchino Gammino को स्पेन के Galapagar शहर से गिरफ्तार किया गया. वो वहां पर फेक नाम के साथ रह रहा था. 

Advertisement
Google Maps
  • 4/6

इसमें पुलिस को Google Maps के स्ट्रीट व्यू फीचर से मदद मिली. दरअसल Google Maps के स्ट्रीट व्यू में एक पिक्चर पुलिस को नजर आई, जिसमें फ्रूट शॉप के सामने खड़ा व्यक्ति उनको माफिया Gioacchino Gammino लगा. 

Police
  • 5/6

इसी आधार पर इन्वेस्टिगेशन शुरू की गई और 2002 से जेल से फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया. उसे मर्डर के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वो एक माफिया ग्रुप का भी हिस्सा है.

Google Maps
  • 6/6

आपको बता दें कि Google Maps का स्ट्रीट व्यू एक ऐसा फीचर है जिससे आप उस जगह के आसपास को 3D में देख सकते हैं. इसके लिए गूगल पहले उस जगह की वीडियोग्राफी करता है. इसी वीडियोग्राफी के दौरान वो माफिया वीडियो में कैद हो गया. जिसे बाद में स्ट्रीट व्यू में पुलिस ने देखा. 

Advertisement
Advertisement