दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण इन दिनों चरम पर है. इसकी वजह से लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. बुजुर्गों और बच्चों को ये प्रदूषण काफी परेशान कर रहा है. घर में साफ हवा के लिए लोग एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं. (Photo: Ownair)
एयर प्यूरीफायर खरीदने के लिए कंज्यूमर्स को 10 से 20 हजार रुपये कम से कम खर्च करने पड़ रहे हैं. क्या हो अगर इतनी व्यवस्था करने के बाद भी आपको शुद्ध हवा ना मिले. यानी आपका एयर प्यूरीफायर वो काम ही ना कर रहा हो, जिसके लिए आपने उसे खरीदा है. (Photo: Agaro)
ऐसा आपके गलत इस्तेमाल की वजह से हो सकता है. यानी आप अगर एयर प्यूरीफायर को गलत तरीके से यूज कर रहे हैं, तो आपको ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए आपको कुछ बातों का रखना होगा. (Photo: ITG)
सबसे पहले आपको अपने कमरे के साइज से मुताबिक एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए. बड़े कमरे के लिए एक छोड़ा एयर प्यूरीफायर खरीदना सही नहीं होगा. इसलिए आपको CADR और कवर एरिया प्यूरीफायर खरीदते हुए चेक करना चाहिए. (Photo: Hineywell)
प्यूरीफायर को यूज करते हुए आपको घर के खिड़की और दरवाजों को बंद रखना चाहिए. अगर दरवाजे या खिड़की खुली रहेगी, तो गंदी हवा लगातार अंदर आती रहेगी. फिल्टर की सफाई भी जरूरी है. प्री-फिल्टर हर 10 से 15 दिनों पर साफ करें. (Photo: Dyson)
वहीं HEPA फिल्टर को 6 से 12 महीने पर बदल देना चाहिए. एयर प्यूरीफायर को दीवार से चिपकाकर ना यूज करें. दीवार से उसे लगभग 1 फिट की दूरी पर रखें. ऑटो मोड पर हमेशा यूज ना करें. रात में स्लीप मोड यूज करना बेहतर रहेगा. (Photo: ITG)