Apple का अगला CEO कौन होगा? पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही है कि अगले साल Apple अपना सीईओ बदल सकता है. टिम कुक ने ऐपल को मल्टी ट्रिलियन डॉलर्स की कंपनी बना दी और अब वो 65 साल के हो चुके हैं. सीईओ की रेस में दो इंडियन नाम भी हैं. आइए इस वीडियो में जानते हैं क्या है पूरी चर्चा और कौन बन सकता है ऐपल का अगला सीईओ.