दिल्ली की रहने वाली आशु गुप्ता ने मुंबई के बीकेसी आईफोन स्टोर से अपना प्री-बुक किया हुआ आईफोन 17 लिया. उन्हें यह फोन उनके बेटे ने गिफ्ट किया है, जो लंदन में फेसबुक के लिए काम करते हैं. बेटे ने अपनी मां को यह नया फोन गिफ्ट करने के लिए खास तौर पर लंदन से मुंबई की यात्रा की. दिव्येश सिंह ने यह भी कहा कि यंगस्टर्स से लेकर हर एज ग्रुप में आईफोन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है.