scorecardresearch
 
Advertisement

Netflix Password Share: अगर किया Netflix का पासवर्ड शेयर तो अब लगेंगे एक्स्ट्रा चार्ज!

Netflix Password Share: अगर किया Netflix का पासवर्ड शेयर तो अब लगेंगे एक्स्ट्रा चार्ज!

क्या आप भी दोस्तों के साथ शेयर करते हैं Netflix का पासवर्ड? कंपनी जल्द चार्ज कर सकती है ज़्यादा पैसे. कंपनी के प्रोडक्ट इनोवेशन डायरेक्टर Chengyi Long ने बताया कि पासवर्ड शेयरिंग काफी पॉपुलर है. लेकिन, इस वजह से ये भी कंफ्यूजन है कि Netflix पासवर्ड को कैसे और कब शेयर किया जाए. इस वजह से अकाउंट को हाउसहोल्ड के बीच ही शेयर किया जाता है जिससे नए टीवी और फिल्म पर इनवेस्ट करने पर असर पड़ता है. Netflix दो नए फीचर को आने वाले हफ्ते में टेस्ट करने वाला है. इसमें एक फीचर Extra Member है जिससे अकाउंट होल्डर दो एडिशनल मेंबर को ऐड कर सकते हैं. लेकिन, ये फ्री नहीं होगा. कंपनी इसके लिए हर मेंबर से चार्ज लेगी. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement