केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2022 में ई-पासपोर्ट सेवा की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि E-passport में चिप लगा होगा और यह टेक्नोलॉजी साल 2022-23 में जारी होगी. E-passport सामान्य पासपोर्ट का डिजिटल रूप होगा, जो कई मायनों में नागरिकों के लिए काफी मददगार होगा. पासपोर्ट में लगा चिप डेटा से जुड़ी सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ई-पासपोर्ट आने के बाद नागरिकों को इमीग्रेशन के लिए लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा. आजतक एक्सप्लेन में बात ई-पासपोर्ट की. ई-पासपोर्ट क्या है? दुनिया के कितने देशों ने ई-पासपोर्ट की सेवा शुरू की है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.