scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे ठप हुई Microsoft की सर्विस, इसका कहां-कितना पड़ा असर?

कैसे ठप हुई Microsoft की सर्विस, इसका कहां-कितना पड़ा असर?

Microsoft Outage: दुनियाभर में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह Microsoft Outage है. इस आउटेज की वजह CrowdStrike के एक अपडेट को माना जा रहा है. अपडेट रिलीज होने के कुछ ही वक्त में दुनियाभर में लोगों को Microsoft 365 की सर्विसेस एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement