What is keylogger? कीलॉगर बेसिकली एक सॉफ्टवेयर है जो स्मार्टफोन या किसी डिवाइस में इंस्टॉल किया जा सकता है. कीलॉगर सिस्टम में घुस कर तमाम ऐक्टिविटीज रिकॉर्ड करता है. कॉल से लेकर लोकेशन, चैट्स, फोटोज, बैकग्राउंड नॉयज और स्क्रीन की ऐक्टिविटी. आप क्या टाइप कर रहे हैं वो सबकुछ रिकॉर्ड करके रिमोटली साइबर क्रिमिनल्स को भेजता है. आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है.