लेटेस्ट गेजेट्स को लेकर आपने मन में है कोई सवाल या उत्सुकता तो आजतक आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा खास शो- App Load, जिसमें टेक एक्सपर्ट आपको बेहद सरल और आसान भाषा में बताएंगे उनका जवाब. आज बात कर रहे हैं iPad Mini और Realme Pad और Vivo X70 Pro+ के बारे में. इन गेजेट्स की क्या हैं खूबियां और कमियां, क्या अच्छा है और क्या बुरा, बताएंगे मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी. एक्सपर्ट ने ये राय इन गेजेट्स को इस्तेमाल करने के बाद कायम की है और आपसे साझा कर रहे हैं. इसलिए ये उनका पर्सनल व्यू है. तो देखिए ये खास शो- App Load.