Metaverse एक ऐसी virtual दुनिया है जहां वो सब कर सकते हैं जो आप असल दुनिया में करते हैं. शुरुआत करते हैं Web 1.0 से, दरअसल internet की शुरुआत जब हुई थी तो ज्यादातर चीजें टेक्स्ट के फॉर्म में हुआ करती थीं. इसके बाद आया Web 2.0 जो अभी मौजूदा समय में है. Web 2.0 में टेक्स्ट के अलावा सबकुछ है. Audio और Video ही नहीं, बल्कि 3D और इमर्सिव एक्स्पीरिएंस भी Web 2.0 में मिलता है. सवाल ये है कि Web 2.0 के बाद क्या? यहीं से शुरू होती है metaverse की कहानी. क्योंकि Metaverse को Web 3.0 कहा जा रहा है. इसलिए ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि आने वाले 5 से 10 साल में internet use करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा और लोग मेटावर्स, यानी एक नई दुनिया में शिफ्ट हो चुके होंगे.