Elon Musk की कंपनी Tesla ने अपने एक इवेंट में Optimus रोबोट पेश किया है. साथ ही रोबोटैक्सी और रोबोवैन भी अनवील किया गया है. ये कंपनी का ह्यूमनॉयड रोबोट है जो घर के काम कर सकता है. हालांकि ये सबकुछ अभी प्रोटोटाइप के स्टेज में हैं और आने वाले कुछ सालों में इन्हें फाइनल लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं Elon Musk आज क्या क्या अनाउंस किया है.