scorecardresearch
 

Redmi Pad 2 भारत में लॉन्च, मिलेगी 9,000mAh की बैटरी और AI फीचर्स, ये है कीमत

Xiaomi ने भारत में अपना नया टैबलेट Redmi Pad 2 लॉन्च कर दिया है. यह एक अफोर्डेबल टैबलेट है, जिसके अंदर 9000mAh की बैटरी और कई AI फीचर्स मिलेंगे. इसमें Circle to Search फीचर भी मिलेगा. आइए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi Pad 2
Xiaomi Redmi Pad 2

Redmi Pad 2 ने बुधवार को भारत में नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है. यह एक अफोर्डेबल टैबलेट है, जिसमें 11 Inch का 2.5K डिस्प्ले और 9000mAh की बैटरी मिलती है. इस टैबलेट के अंदर AI फीचर्स भी मिलेंगे, जिसमें Circle to Search फीचर भी शामिल है. 

Redmi Pad 2  की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, जिसमें 4GB + 128GB Wi-Fi Only वेरिएंट मिलता है. वहीं, Wi-Fi + 4G ऑप्शन की कीमत 15,999 रुपये से शुरू है.  8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये है. 

Redmi Pad 2 के स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi Pad 2 में  11-inch 2.5K का डिस्प्ले दिया है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें 600 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. साथ ही आंखों की सेफ्टी के लिए Triple TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन्स मिलता है. इसमें Wet Touch टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus भारत में ला रहा है 2 नए स्मार्टफोन, इस दिन होगी लॉन्चिंग

Redmi Pad 2 का प्रोसेसर और रैम 

Redmi Pad 2 में  MediaTek Helio G100-Ultra चिपसेट का यूज किया है, जिसके साथ 8GB तक की LPDDR4X RAM और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है. यह टैबलेट Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है. 

Advertisement

Redmi Pad 2 का कैमरा सेटअप 

Redmi Pad 2 में सिंगल रियर कैमरा सेंसर मिलेगा, जो 8 Megapixel का सेंसर है. सेल्फी के लिए 5-megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है. इसके अंदर क्वाड स्पीकर्स सिस्टम मिलता है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Redmi Pad 2 की बैटरी 

Redmi Pad 2 के अंदर कंपनी ने 9000mAh की बैटरी का यूज किया है, जिसके साथ 18W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm का ऑडियो जैक दिया है. Redmi Pad 2 में HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement