Whirlpool India ने भारत में अपनी न्यू फ्रिज रेंज को लॉन्च कर दिया है, जिनका नाम kalakriti Collection है. इसमें शानदार ग्लास डोर का यूज किया है, जो उसके लुक्स को बेहतर बनाते हैं. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये से कम रखी है. इस लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने Instagram पर पोस्ट करके दी है.
कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस डिजाइन को भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है, जिसमें कई बेहतरीन कलर्स भी मिलते हैं. साथ ही लीटर के भी कई ऑप्शन दिखाई देंगे.
कंपनी ने दो न्यू डिजाइन को पेश किया
कंपनी की तरफ से कलाकृति रेंज को दो न्यू डिजाइन में पेश किया गया है. इसमें एक Swarna और दूसरा Karigari है. Swarna डिजाइन की प्रेरणा हैंडक्राफ्टेड गोल्ड ज्वेलरी से लिया है. वहीं, Karigari डिजाइन की प्रेरणा Embroidery Artistry है.
यह भी पढ़ें: आ रहा 5 हजार का स्मार्टफोन, भारत में 8 जुलाई को होगी AI+ की एंट्री, ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का पोस्ट
इतनी रखी है कीमत
Whirlpool India ने फ्रिज की न्यू रेंज की शुरुआती कीमत 19,080 रुपये है, जिसे ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. न्यू कलेक्शन Frost-Free (FF) और Direct Cool (DC) मॉडल्स में उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान
अलग-अलग लीटर ऑप्शन में मिलेंगे
जहां Frost free मॉडल 235 लीटर और 259 लीटर के ऑप्शन में नजर आएंगे. वहीं, Direct Cool मॉडल्स 192L और 207L के ऑप्शन में दिखाई देंगे.