scorecardresearch
 

Vivo X80 सीरीज़ भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कीमत सुनकर होगी हैरानी!

Vivo X80, Vivo X80 Pro को चीन और मलेशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
Vivo X80, Vivo X80 Pro
Vivo X80, Vivo X80 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vivo X80, X80 Pro 18 को होंगे लॉन्च
  • X80, X80 Pro में क्या होगा खास?

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Vivo भारत में अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Vivo X80 Series को भारत में 18 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज़ के तहत कंपनी भारत में Vivo X80 और X80 Pro लॉन्च करेगी.

आपको बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोन्स चीन और मलेशिया में लॉन्च किए जा चुके हैं. भारत में लॉन्च किए जाने वाले वेरिएंट्स में भी वही स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है जो चीन और मलेशिया में लॉन्च किए गए डिवाइसेज में दिए गए हैं.

क़ीमत की बात करें तो Vivo X80 सीरीज़ को भारत में 50 हज़ार के ऊपर ही रखा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ Vivo X80 की कीमत 56,990 रुपये रखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफ़ोन सिर्फ़ एक वेरिएंट में लॉन्च किए जाएगा जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी जाएगी.

X80 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन के टॉप वेरिएंट की क़ीमत 60 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. टॉप मॉडल के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी जा सकती है.

Advertisement

Vivo X80 को दो कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जाना है. टॉप वेरिएंट की क़ीमत 70 से 75 हज़ार रुपये तक जा सकती है. सवाल ये है कि वीवो के स्मार्टफ़ोन भारत में लोग इतनी क़ीमत दे कर ख़रीदेंगे या नहीं.

बहरहाल, बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इस फ़ोन में भी आपको टॉप नॉच हार्डवेयर मिलेंगे. Vivo X80 और Vivo X80 Pro में 6.78 इंच की AMOLED E5 डिस्प्ले दी जाएगी और इसके साथ 120Hz रिफ़्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा.

दोनों स्मार्टफोन्स में Android 12 दिया जाएगा. टॉप मॉडल यानी Vivo X80 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा, जबकि Vivo X80 में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दिया जाएगा.

दोनों मॉडल्स में अलग अलग कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा. Vivo X80 Pro में चार रियर कैमरे दिए गए है. इनमे एक 50 मेगापिक्सल का Samsung GN5 लेंस है, जबकि एक लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है.

इसके अलावा इसमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है जिसमें 2X ऑप्टिकल ज़ूम है. इसके साथ ही 5X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट वाला एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement