scorecardresearch
 

क्या Threads से लोगों का हो गया 'मोहभंग'? कम हो रहे यूजर्स, दो हफ्ते में आधा हो गया डेली यूज

Threads Usage: मेटा ने Instagram पर बेस्ड टेक्स्ट ऐप Threads को लॉन्च कर दिया है. इस ऐप में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जो ट्विटर जैसे ही हैं. लॉन्च के कुछ ही दिनों में ये ऐप 15 करोड़ यूजर्स के आंकड़े को पार कर चुका है. हालांकि, अब इसके डेली यूज के वक्त में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. यूजर्स और इंगेज टाइम में आई गिवारट की वजह से सवाल उठ रहा है कि क्या इस ऐप से अब लोगों का मोहभंग हो रहा है?

Advertisement
X
Threads पर कम हो रहे यूजर और इंगेज टाइम
Threads पर कम हो रहे यूजर और इंगेज टाइम

Meta ने Instagram पर बेस्ड Threads ऐप को लॉन्च किया था. इस ऐप ने लॉन्च होते ही कई रिकॉर्ड्स बना दिए. मेटा ने इस ऐप को 6 जुलाई को लॉन्च किया था. ये सबसे तेजी से 10 लाख यूजर्स का आंकड़ा छूने वाला ऐप बना. इसके साथ ही लॉन्च के कुछ ही दिनों में Threads पर यूजर्स की संख्या करोड़ों में पहुंच गई, लेकिन अब इस पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. 

ऐसा लगता है कि लोगों का मन इस ऐप से भर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स ने जिस तेजी से इस प्लेटफॉर्म को जॉइन किया था, उसी तेजी से उन्हें अब ये प्लेटफॉर्म बोरिंग लग रहा है.

कम हो रहे यूजर्स?

लॉन्च के 10 दिनों में ही Threads ने 15 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अब इसके डेली यूज में 50 परसेंट की गिरावट आई है. जहां इस प्लेटफॉर्म पर पहले लोग 20 मिनट हर दिन खर्च कर रहे थे. वहीं अब इसे सिर्फ 10 मिनट में ही यूज किया जा रहा है.

Sensor Tower की रिपोर्ट के मुताबिक, Threads के डेली एक्टिव यूजर्स में भी कमी आई है. लॉन्च के बाद से अब तक इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या में 20 परसेंट की कमी आई है. 

Advertisement

क्या कहती हैं रिपोर्ट्स?

Similar Web की मानें तो एंड्रॉयड फोन्स पर इस प्लेटफॉर्म के ग्लोबल एक्टिव यूजर्स की संख्या में 25 परसेंट से ज्यादा की कमी आई है. इसके अलावा ऐप के इंगेज टाइम में भी 50 परसेंट की गिरावट है. भले ही इस ऐप पर यूजर्स की संख्या में कमी आई हो, लेकिन हमें ये याद रखना होगा कि ऐप अभी अपने शुरुआती दिनों में है. 

आने वाले वक्त में इंस्टाग्राम इस पर कई नए फीचर्स जोड़ने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर Hashtag और DM जैसे नए फीचर्स जुड़ेंगे. उम्मीद है कि नए फीचर्स के आने के बाद प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़ेगी. इसके अलावा Meta ने इसे अभी तक हर रीजन में लॉन्च नहीं किया है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement