scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

JioPhone Next की कीमत-फीचर्स का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होगी बिक्री
Realiance के JioPhone Next की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री दिवाली यानी 4 नवंबर से की जाएगी. ये जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है. हालांकि, जियो की ओर से ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे, जिससे ग्राहक इसे 1,999 रुपये में ही खरीद पाएंगे. ग्राहकों को बाकी का पैसा EMI के जरिए बाद में देना होगा.

Lava का पहला 5G स्मार्टफोन Lava Agni 5G, लॉन्च डेट का ऐलान, ये होंगे फीचर्स
भारतीय मोबाइल फोन मेकर LAVA अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. LAVA के पहले 5G स्मार्टफोन का नाम Agni 5G रहेगा. इसे कंपनी 9 नवंबर को लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है.

Advertisement

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! यूजर्स को पांच बार मिलेंगे 51 रुपये, जानिए क्या है ऑफर
WhatsApp पेमेंट सर्विस भारत में कुछ समय से चल रही है. WhatsApp के जरिए एक दूसरे को पैसे भेज सकते हैं. ये दरअसल UPI पर ही काम करता है. पहले आपको वॉट्सऐप पे सेटअप करना होता है फिर  आप पेमेंट कर सकते हैं.

1 नवंबर से इन एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp चलना हो जाएगा बंद, अपना स्टेटस ऐसे करें चेक
सोमवार 1 नवंबर से कुछ एंड्रॉयड डिवाइसेज पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. नए अपडेट के बाद जिन यूजर्स की डिवाइस में वॉट्सऐप बंद होगा, अगर उन्होंने अपना डेटा बैकअप नहीं किया होगा तो वो अपने सभी चैट्स भी खो देंगे. ऐसे में वॉट्सऐप ने रेकेमंड किया है कि यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल जारी रखने के लिए एलिजिबल डिवाइस में स्विच कर जाएं.

जल्द खत्म होने वाली है Amazon सेल, इन 5G स्मार्टफोन्स को ऑफर में लेने का आखिरी मौका!
Amazon Great Indian Festival सेल जल्द खत्म होने वाली है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कोई स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो ये आखिरी मौका है. यहां पर आपको स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले टॉप डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement