scorecardresearch
 

JioPhone Next की कीमत-फीचर्स का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होगी बिक्री

JioPhone Next क्वॉलकॉम प्रोसेसर और एंड्रॉयड बेस्ड Pragati OS पर चलने वाला अल्ट्रा-अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. जियो की ओर से जानकारी दी गई है कि Pragati OS एंड्रॉयड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है, जिसे खासतौर पर JioPhone Next के लिए डिजाइन किया गया है.

Advertisement
X
JioPhone Next
JioPhone Next
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसकी बिक्री दिवाली यानी 4 नवंबर से की जाएगी
  • JioPhone Next की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये रखी गई है

Realiance के JioPhone Next की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री दिवाली यानी 4 नवंबर से की जाएगी. ये जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है. हालांकि, जियो की ओर से ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे, जिससे ग्राहक इसे 1,999 रुपये में ही खरीद पाएंगे. ग्राहकों को बाकी का पैसा EMI के जरिए बाद में देना होगा.

JioPhone Next क्वॉलकॉम प्रोसेसर और एंड्रॉयड बेस्ड Pragati OS पर चलने वाला अल्ट्रा-अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. जियो की ओर से जानकारी दी गई है कि Pragati OS एंड्रॉयड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है, जिसे खासतौर पर JioPhone Next के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 10 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा.

ऐसे खरीदें JioPhone Next:

ग्राहक अपने नजदीकी JioMart रिटेलर पर जाकर या जियो की वेबसाइट पर जाकर JioPhone Next के लिए इंटरेस्ट रजिस्टर कर सकते हैं. ग्राहक 70182-70182 पर Hi लिखकर वॉट्सऐप मैसेज भी कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि अगर किसी ग्राहक को बुकिंग कंफर्मेशन मिले तो वो पास के जियोस्टोर जाकर डिवाइस को कलेक्ट कर सकता है.

JioPhone Next के प्लान्स और स्कीम:

ग्राहक  JioPhone Next के लिए 1,999 रुपये पेमेंट कर सकते हैं और बाकी का बचा पैसा EMI के जरिए 18 या 24 महीने में दे सकते हैं. कुछ फिक्स्ड प्लान्स हैं जिन्हें ग्राहक JioPhone Next के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां 501 रुपये का प्रोसेसिंग फीस भी होगा.

Advertisement

Always-On plan

ये प्लान 18 या 24 महीने के लिए है. इसमें 5GB डेटा और हर महीने टोटल 100 मिनट कॉलिंग के लिए मिलेगा. 24 महीने के लिए ग्राहकों को हर महीने 300 रुपये या 18 महीने के लिए हर महीने 350 रुपये देना होगा. अगर आप 18 महीने वाला प्लान लेते हैं तो आपको पूरे पीरियड के दौरान 6,300 रुपये देना होगा. इसमें फोन और डेटा की कीमत और दूसरी सर्विसेज भी शामिल होंगी. यानी फोन की कुल कीमत आपके लिए 8,299 रुपये (6,300 रुपये + 1,999 रुपये) हो जाएगी. लेकिन, ध्यान रहे इसमें डेटा सर्विसेज भी शामिल होंगी.  


Large Plan

इसमें ग्राहकों को 24 महीने के लिए हर महीने 450 रुपये और 18 महीने के लिए हर महीने 500 रुपये देना होगा. इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेगा. 18 महीने के लिए इसकी कुल कीमत 9,000 रुपये हो जाएगी. इसमें डेटा और फ्री कॉल्स भी रहेंगे.

XL Plan

इसमें ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाएंगे. इसमें ग्राहकों को 24 महीने के लिए हर महीने 500 रुपये और 18 महीने के लिए हर महीने 550 रुपये देना होना होगा. इसमें 18 महीने के लिए ग्राहकों को कुल कीमत 9,900 रुपये हो जाएगी.

Advertisement

XXL plan

इस प्लान में ग्राहकों को 24 महीने के लिए हर महीने 550 रुपये और 18 महीने के लिए हर महीने 600 रुपये देना होगा. इसमें ग्राहकों को रोज 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगे.

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.45-इंच HD+ डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon QM-215 प्रोसेसर, 13MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा,  3500 mAh बैटरी और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है.  

 

Advertisement
Advertisement