scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

1 साल के लिए फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ Vi के नए प्रीपेड प्लान्स हुए लॉन्च
Vi (Vodafone Idea) ने एक साल के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ भारत में नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. नए प्लान्स की कीमत 501 रुपये से शुरू होकर 2,595 रुपये तक है. इन नए प्लान्स में ग्राहकों को डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS के भी फायदे मिलेंगे. दरअसल कंपनी ने अपने पुराने प्रीपेड प्लान्स में Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन को ऐड किया है और उनकी कीमतें बढ़ा दी है.

अब सस्ते नहीं रहे Xiaomi के ये 6 स्मार्टफोन, कंपनी ने बढ़ाई कीमतें
Redmi 9, Redmi 9 Power, Redmi 9 Prime, Redmi 9i, Redmi Note 10T 5G और Redmi Note 10S की कीमत भारत में बढ़ा दी गई है. इन फोन्स की कीमत अब भारत में 500 रुपये तक बढ़ा दी गई है. हाल ही में रियलमी ने भी अपने कई बजट स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ाई थी.

Advertisement

20,000 रुपये के अंदर खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी काफी कॉमन फीचर बन गया है. भारत में अभी  5G का ट्रायल चल रहा है. आने वाले टाइम में इसे सबके लिए जारी भी कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप एक नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम यहां पर कुछ बेस्ट ऑप्शन्स बता रहे हैं.

Redmi ला रहा है 6000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का फोन, 3 सितंबर को होगा लॉन्च
Redmi 10 Prime को भारत में कल यानी 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च से पहले कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि फोन में  6,000mAh की बैटरी और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. शाओमी बीते कुछ दिनों से इस अपकमिंग के स्पेसिफिकेशन्स को टीज कर रही है.

PUBG: New State खेलने के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, इस दिन लॉन्च हो सकता है गेम
Krafton के नए बैटल रॉयल गेम PUBG: New State को भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. अब इसके रिलीज डेट को लेकर एक रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट के अनुसार आने वाले इस बैटल रॉयल गेम को खेलने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

 

Advertisement
Advertisement