यहां पर आप आज दिनभर की टेक से जुड़ी 5 बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं.
खतरे में करोड़ों Chrome यूजर्स! Google ने जारी की चेतावनी, यूजर्स तुरंत करें ये काम
Google Chrome काफी पॉपुलर इंटरनेट ब्राउजर है. इसके दुनियाभर में अरबों यूजर्स हैं. अब Google ने Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. एक नई खामी Google Chrome में पाई गई है. इस वजह से Google Chrome के 320 करोड़ यूजर्स खतरे में हैं. Google Chrome में एक नया जीरो-डे हाई थ्रेट लेवल हैक पाया गया है.
WhatsApp: कॉन्टेक्ट सेलेक्ट करके हाइड कर सकेंगे लास्ट सीन, आ रहा है फीचर
WhatsApp दुनिया का सबसे ज़्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसके एक फ़ीचर से करोड़ों लोग प्रभावित होते हैं. वॉट्सऐप का लास्ट सीन फ़ीचर, इसके सबसे पॉपुलर फ़ीचर में से एक है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ लास्ट सीन फ़ीचर में कंपनी एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. दरअसल अभी लास्ट सीन फ़ीचर के तहत या तो आप लास्ट सीन सभी से हाइड कर सकते हैं या फिर सभी के लिए लास्ट सीन ऐक्टिव करके रख सकते हैं.
बिना जुगाड़ कम होगा बिजली का बिल, बस करना होगा यह काम, आराम से चला पाएंगे AC-फ्रिज
गर्मी ने दस्तक दे दी है और इससे निजात पाने के लिए एसी, कूलर का इस्तेमाल भी लोगों ने शुरू कर दिया है. ऐसे में बिजली का बिल बढ़ना लाजमी है. हालांकि, कई ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
भूल जाइए 120W! भारत में इस दिन आ रहा 150W चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का ये स्मार्टफोन
Realme GT Neo 3 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसके लॉन्च डेट को क्लियर कर दिया है. Realme GT Neo 3 भारत में 29 अप्रैल को लॉन्च होगा. इस फोन को कुछ समय पहले ही चीन में लॉन्च किया गया था. ये कंपनी का पहला फोन है जिसमें 150W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है.
Xiaomi 12 Pro के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा Mi Pad 5, जानें फ़ीचर्स
Xiaomi ने कहा है कि 27 अप्रैल को भारत में Xiaomi Pad 5 लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है और इसके लिए माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है. ग़ौरतलब है कि Xiaomi अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Xiaomi 12 Pro भी भारत में 27 अप्रैल को ही लॉन्च कर रही है. यानी कंपनी अपने फ़्लैगशिप Xiaomi 12 Pro के साथ भारत में Xiaomi Pad 5 भी लॉन्च करेगी.