यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp में मैसेज के लिए जल्द आ सकता है ये बेहद काम का फीचर, जानें डिटेल
WhatsApp ने हाल ही में घोषणा की है कि चैट बैकअप्स के लिए आने वाले हफ्तों में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को रोलआउट कर दिया जाएगा. इस बीच अब जानकारी मिली है कि कंपनी वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर भी काम कर रही है. ये फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है और इसे WaBetaInfo ने स्पॉट किया है.
Amazfit की इन तीन बजट स्मार्टवॉच पर मिल रहा है डिस्काउंट, यहां से खरीदें
Amazfit अपनी कुछ स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. अगर आप बजट स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन डील्स को देख सकते हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि पॉपुलर Amazfit GTS 2 Mini, Bip U Pro और BIP U पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ऑफर का फायदा ग्राहक Amazon, Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ले पाएंगे.
42 घंटे की बैटरी के साथ Mivi के नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 999 रुपये
Mivi ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Mivi DuoPods F30 को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के नए अफोर्डेबल ईयरबड्स हैं. इन बड्स में हाई क्वालिटी ऑडियो आउटपुट के लिए 13mm ऑडियो ड्राइवर्स और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. यूजर्स को इस प्रोडक्ट के जरिए 42 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.
iPhone 13 लॉन्च से पहले iPhone 12 सीरीज पर बंपर डिस्काउंट, यहां देखें डील्स
iPhone 13 लाइनअप को Apple द्वारा 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इससे पहले फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 सीरीज पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Apple डिवाइसेज के लिए किसी खास तरह की सेल का आयोजन नहीं किया गया है. लेकिन, फिर यहां पिछले साले के iPhone मॉडल्स पर छूट दी जा रही है.
फोटो और वीडियो लीक ना हो इसलिए WhatsApp पर आने वाला है ये फीचर
WhatsApp जल्द एंड्रॉयड और iOS पर क्लाउड बैकअप्स के लिए जल्द एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जारी करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के इस नए कदम से यूजर्स के चैट Apple iCloud और Google Drive जैसे क्लाउड सर्विस में जाने के बाद भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे.