scorecardresearch
 

अमेरिका में मनाया जाता है Tax Holiday, फोन, लैपटॉप समेत कई आइटम पर मिलता है फायदा

अमेरिका में Tax Holiday होता है, इस मौके पर वहां टैक्स में छूट दी जाती है. ऐसे में कई प्रोडक्ट की कीमत कम हो जाती हैं. Tax Holiday यहां स्टेट लेवल पर आयोजित किया जाता, जिनकी तारीख अलग-अलग होती है. इस दौरान Apple के कई प्रोडक्ट समेत लैपटॉप, टैबलेट, फोन, इमरजेंसी आइटम और कपड़ों आदि को सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Tax Holiday
Tax Holiday

अमेरिका में Tax Holiday होता है, इस मौके पर वहां टैक्स में छूट दी जाती है. ऐसे में कई प्रोडक्ट की कीमत कम हो जाती हैं. Tax Holiday यहां स्टेट लेवल पर आयोजित किया जाता, जिनकी तारीख अलग-अलग होती है. इस दौरान Apple के कई प्रोडक्ट समेत लैपटॉप, टैबलेट, फोन, इमरजेंसी आइटम और कपड़ों आदि को सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

भारत में बजट को पेश किया जाना है, इस दौरान सरकार टैक्स और कई बड़े ऐलान करती है. यह कई लोगों के लिए एक तरह का त्योहार जैसा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां Tax Holiday मनाया जाता है. इस मौके पर कई आइटम को सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

अमेरिका में हर साल मनाया जाता है Tax Holiday

अमेरिका में हर साल Tax Holiday मनाया जाता है. यह हर एक राज्य में अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है. आमतौर पर यह Tax Holiday जुलाई और अगस्त महीने के दौरान मना जाता है. यह सेल आमतौर पर 2-3 दिन तक मनाई जाती है, लेकिन इस साल ओहियो में ये सेल 30 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale में ना खरीदें ये स्मार्टफोन्स, भारी पड़ेगा डिस्काउंट का लालच 

टैक्स में कैसे मिलता है फायदा? 

Tax Holiday के दौरान लोकल टैक्स को कम कर दिया जाता है या फिर हटा दिया जाता है. ऐसे में कई प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल जाता है. 

Apple प्रोडक्ट पर भी डिस्काउंट 

Apple के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. अमेरिका में आयोजित होने वाले Tax Holiday के दौरान Apple के प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

किन प्रोडक्ट पर मिलती है छूट 

Tax Holiday आमतौर पर जुलाई और अगस्त के महीने में आयोजित किया जाता है. इसमें बैक टू स्कूल के तहत ऑफर मिलता है. इसमें स्कूल ड्रेस, जूते, लैपटॉप, टैबलेट, बैग और लैपटॉप आदि पर छूट दी जाती है. हालांकि कई बार इस ऑफर को भी आलोचना का सामना करना पड़ता है. कई लोग इसे प्रभावशाली नहीं मानते हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement