ऑनलाइन खाना मंगाना जल्द ही महंगा हो जाएगा. Swiggy जल्द ही आपने Swiggy One मेंबरशिप की कीमत बढ़ाएगा. ब्रांड ने Swiggy SUPER सर्विस को साल 2018 में लॉन्च किया था. इस सर्विस का उद्देश्य ऑनलाइन फुड ऑर्डर को सस्ता करना था. खासकर रेस्टोरेंट ऑर्डर से डिलिवरी चार्ज को रिमूव करके.
बाद में इस सर्विस का नाम Swiggy One कर दिया गया. यह एक सिंगल मेंबरशिप प्लान बन गया, जिसमें यूजर्स को सभी रेस्टोरेंट, इंस्टामार्ट और दूसरे ऑर्डर पर बेनिफिट्स मिलेगा.
Swiggy कई रेस्टोरेंट से ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी और एक्सक्लूसिव डिस्काउंट ऑफर करता है. Swiggy One उन यूजर्स के लिए है, जो खाना और ग्रॉसरी खरीदने के लिए इस प्लेटफॉर्म का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो Swiggy One की मेंबरशिप जल्द ही महंगी होगी. कंपनी भारत में अपनी सर्विस 899 रुपये की कर सकती है. फिलहाल तीन महीनों के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 299 रुपये खर्च करने होते हैं. जल्द ही कंपनी इस चार्ज को बढ़ाकर 899 रुपये कर देगी.
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, नई कीमतें 4 अगस्त से लागू होंगी. हाल में ही कंपनी ने हैदराबाद में टेस्ट डाइन-इन शुरू किया है. इसके तहत Swiggy ऐप के जरिए बिल भरने वालों को 25 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ाने की कई वजह हो सकती हैं. हाल में ही Swiggy के लिए डिलीवरी करने वालों ने बैंगलोर में हड़ताल की थी. Swiggy One में कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी का बेनिफिट्स मिलता है.
हालांकि, यह बेनिफिट सिर्फ 10 किलोमीटर की रेंज के लिए है. इसके अलावा सब्सक्राइबर्स 1000 से ज्यादा आइटम्स पर यूनिक डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
इसके अलावा कंज्यूमर्स को 30 परसेंट का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है. ब्रांड अपने डाइन-इन प्रोग्राम में जल्द ही और ज्यादा रेस्टोरेंट जोड़ने वाला है. साथ ही यह सर्विस भी कई लोकेशन पर मिलने लगेगी.