scorecardresearch
 

Redmi A4 5G का आया नया वेरिएंट, सिर्फ 9,999 रुपये में मिलेगा 6GB RAM मॉडल

Redmi A4 5G का नया वेरिएंट आया है, जिसमें 6GB Ram का सपोर्ट मिलेगा. इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है. इसके अंदर यूजर्स को 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है. इस हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इस फोन में Jio आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Redmi A4 5G
Redmi A4 5G

Redmi का नया मॉडल लॉन्च हो गया है, जो Redmi A4 5G  का 6GB वेरिएंट कीमत है. यह हैंडसेट Amazon India पर अवेलेबल है और इसकी कीमत 9999 रुपये है. यह एक बजट हैंडसेट है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलते हैं.

इस मोबाइल फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और Snapdragon 4s Gen प्रोसेसर दिया है. Redmi A4 5G के 6GB Ram वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. यह नया वेरिएंट Amazon India पर लिस्टेड है. इससे पहले 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट को बीते साल नवंबर में लॉन्च किया था. 

Redmi A4 5G के फीचर्स 

Redmi A4 5G में 6.88-inch HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. यह डिस्प्ले 600Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. 

Redmi A4 5G का प्रोसेसर 

Redmi A4 5G में Snapdragon 4s Gen 2 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. साथ ही कंपनी का दावा है कि यह Jio True 5G को सपोर्ट करता है. अब इसमें 6GB Ram का वेरिएंट भी मिलेगा. इस हैंडसेट के अंदर 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

Redmi A4 5G का कैमरा 

Redmi A4 5G के अंदर प्रीमियम Halo Glass Sandwich डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Redmi A4 5G का Android Support 

Redmi A4 5G हैंडसेट Xiaomi के HyperOS बेस्ड  Android 14 पर काम करता है. इस हैंडसेट के लिए 2 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और चार के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus भारत में ला रहा है 2 नए स्मार्टफोन, इस दिन होगी लॉन्चिंग

Redmi A4 5G की बैटरी और फास्ट चार्जर 

Redmi A4 5G में  5160mAh की बैटरी का यूज किया है, जिसके साथ 18W के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया है. यह हैंडसेट 3.5mm हेडफोन जैक के सपोर्ट के साथ आता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement