scorecardresearch
 

Philips ने लॉन्च किए तीन प्रीमियम शेवर्स, इतने हजार रुपये है कीमत

Philips ने भारत में अपने तीन नए शेवर्स को लॉन्च कर दिया है, जो प्रीमियम प्राइस के साथ आते हैं. इन शेवर्स को कंफर्ट और परफेक्शन ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका आसान है. Philps ने इनमें यूजर फ्रेंडली डिजाइन दिया है. ये शेवर्स मोशन कंट्रोल और एक्टिव प्रेशर एंड मोशन गाइडेंस सिस्टम के साथ आते हैं.

Advertisement
X
Philips i9000 Prestige Ultra
Philips i9000 Prestige Ultra

Philips ने भारतीय बाजार में अपने नए शेवर्स को लॉन्च कर दिया है. ब्रांड के ये प्रोडक्ट्स प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर आते हैं, जिसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने Philips सीरीज 7000, i9000 और i9000 Prestige Ultra को लॉन्च किया है. ये तीनों ही शेवर्स अलग-अलग यूजर सेगमेंट को टार्गेट करते हैं. 

ये शेवर्स AI पावर्ड SkinIQ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इन्हें सेंसिटिव स्कीन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ये शेवर्स कंफर्ट, परफेक्शन और इस्तेमाल करने के आसान तरीके के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Philips i9000 और i9000 Prestige Ultra को कटिंग-एज इनोवेशन और पर्सनलाइज्ड कंफर्ट ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. दोनों ही मॉडल में आपको Philips की पेटेंटेड ट्रिपल एक्शन लिफ्ट एंड कट सिस्टम मिलता है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से यूजर्स को बेतरीन शेविंग मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Philips ने भारत में लॉन्च किया Sneaker Cleaner, कुछ ही देर में साफ हो जाएंगे जूते, कीमत भी नहीं है ज्यादा

i9000 Prestige में डुअल स्टील Precision Blades और i9000 Prestige Ultra में नैनो टेक डुअल Precision Blades का इस्तेमाल किया गया है. इनमें मोशन कंट्रोल और एक्टिव प्रेशर एंड मोशन गाइडेंस सिस्टम मिलात है, जो शेविंग को आसान और आरामदायक बनाता है. 

Advertisement

वहीं Philips Series 7000 की बात करें, तो इसमें स्टील Precision Blades मिलते हैं. ये ब्लेड्स हर मिनट 90 हजार कटिंग एक्शन के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स को स्मूद और इफेक्टिवट शेविंग मिलेगी. इसमें भी मोशन कंट्रोल सेंसर दिया गया है. इसमें 360 डिग्री फ्लेक्सिबल हेड मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Philips की नई Android TV Series लॉन्च, दिए गए हैं प्रीमियम फीचर्स, बोलने से होगा काम, जानें कीमत

कितनी है कीमत? 

ये तीनों ही प्रोडक्ट्स प्रीमियम प्राइस पर आते हैं. Philips 7000 सीरीज (S7887) की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं Philips 9000 सीरीज (i9000) की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है. ब्रांड का टॉप ऑफ दि लाइन प्रोडक्ट Philips i9000 Prestige Ultra है, जिसकी कीमत 34,999 रुपये है. ये डिवाइस प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement