scorecardresearch
 

Philips ने भारत में लॉन्च किया Sneaker Cleaner, कुछ ही देर में साफ हो जाएंगे जूते, कीमत भी नहीं है ज्यादा

Philips Sneaker Cleaner Launched in India: भारत में Philips Sneaker Cleaner को लॉन्च कर दिया गया है. इससे आप Sneaker को काफा आसानी से साफ रख सकते हैं. इसे 3000 रुपये से कम में उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisement
X
Philips Sneaker Cleaner
Philips Sneaker Cleaner

Philips ने Sneaker Cleaner को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Sneaker Cleaner GCA1000/60 से स्नीकर्स के दाग-धब्बे आसानी से साफ किए जा सकते हैं. कंपनी इस पर 2 साल की गारंटी देती है. 

Philips Sneaker Cleaner की कीमत और उपलब्धता

Philips Sneaker Cleaner की कीमत भारत में 2595 रुपये रखी गई है. इस पर कंपनी वर्ल्ड वाइड दो साल की गारंटी देती है. ये स्नीकर क्लीनर ब्लैक और येलो कलर कंबीनेशन के साथ आता है. इस डिवाइस को Philips Domestic Appliances ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है. 

Philips Sneaker Cleaner के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Philips Sneaker Cleaner एक पोर्टेबल हैंडहेल्ड डिवाइस है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इससे आप आसानी से स्नीकर्स को सीमलेस, हैसल-फ्री और अफोर्डेबल एक्सपीरियंस ले सकते हैं. ये हैंडहेल्ड स्नीकर क्लीनर इफैक्टिव ब्रिसल्स और वॉटर रेसिस्टेंस हेड के साथ आता है. ये एक बटन के टच पर काम करता है. 

इसमें मल्टी फंक्शनलिटी के लिए तीन अलग-अलग ब्रश दिए गए हैं. जो ऑटोमैटिंग रबिंग और स्क्रबिंग में काम आता है. इससे यूजर अपना काफी टाइम बचा सकते हैं. इसमें सॉफ्ट ब्रश, हार्ड ब्रश और सॉफ्ट स्पांज दिए गए हैं. 

Advertisement

Philips के Sneaker Cleaner में 500RPM के साथ एख मोटर दिया गया है. इसके अलावा इसमें वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटिंद दी गई है. ये डिवाइस कोर्डलेस है और इसका वजन 0.35Kg है. कंपनी इसमें 4x 6V AA बैटरी दी है जिसको लेकर दावा है कि ये डिवाइस 80 मिनट का रन टाइम देती है.

Philips Domestic Appliances, इंडिया के CEO Gulbahar Taurani ने बताया कि इससे कस्टमर्स को किक्स को फ्रेश और क्लीन रखने में मदद मिलेगी. ये इंडस्ट्री की पहली डिवाइस है जो इफैक्टिव होने के साथ पॉकेट शू मेंटनेंस और लॉन्ड्री सॉल्यूशन देती है. इससे कस्मटर्स को हैसल-फ्री और सुपीरियर एक्सपीरिएंस मिलेगा और उनकी लाइफ आसान होगी. 

 

Advertisement
Advertisement