scorecardresearch
 

Oppo Reno 7, Reno 7 Pro, Oppo Watch Free कल होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स

Oppo Reno 7 Series: भारत में Oppo सीरीज के दो स्मार्टफोन कल लॉन्च किए जाएंगे. इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी भारत में Oppo Watch Free लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
Oppo Reno 7 Series
Oppo Reno 7 Series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo Reno 7 सीरीज भारत लॉन्च कल
  • Oppo Watch Free भी कल होगी लॉन्च

Oppo Reno 7 सीरीज भारत में कल लॉन्च की जाएगी. चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo अपनी Reno 7 सीरीज के तहत भारत में कल कम से कम दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा. 

Oppo Reno 7 सीरीज के तहत Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro लॉन्च किए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी भारत में Oppo Watch Free भी लॉन्च करने की तैयारी में है.

Oppo Reno 7 सीरीज का लॉन्च इवेंट 4 फरवरी को है और ये वर्चुअल होगा. लॉन्च इवेंट को Oppo के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. 

Oppo Reno 7 सीरीज और Oppo Watch Free की बिक्री ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म Flipkart पर की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 7 सीरीज की कीमत 30000 रुपये से शुरू होगी. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 40 हजार रुपये के करीब होगी.

Oppo Reno 7 में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 8GB रैम दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. 

Advertisement

Oppo Reno 7 Pro 5G की बात करें तो इस स्मार्टफोनम में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट का सपोर्ट होगा. इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम का ऑप्शन मिलेगा. 

Oppo Reno 7 Pro के साथ कंपनी कैमरे को लेकर बड़े दावे कर रही है. बताया जा रहा है कि इसमें मोस्ट सेंसेटिव फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा. बता दें कि इस स्मार्टफोनम को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. 

देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस स्मार्टफोन के सहारे मिड रेंज सेगमेंट में कैसे अपनी पकड़ मजबूत करती है. 

 

Advertisement
Advertisement