चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने हाल ही में भारत में OnePlus Nord 2 लॉन्च किया है. इससे पहले OnePlus 9R लॉन्च किया गया था. अब खबर आ रही है कि कंपनी OnePlus 9RT लॉन्च करने की तैयारी में है.
OnePlus 9RT को सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए ही लॉन्च किया जा सकता है. गौरतलब है कि OnePlus 9R को भी कंपनी ने भारत के लिए ही लॉन्च किया है. OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन्स को ग्लोबल लॉन्च किया गया था.
एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट ने इनसाइडर्स के हवाले से कहा है कि OnePlus 9RT को कंपनी अक्टूबर में पेश कर सकती है. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि OnePlus 9RT के अलावा कंपनी OnePlus Nord सीरीज के दो और स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी.
हालांकि इस रिपोर्ट में ये नहीं कहा गया है कि OnePlus 9RT लॉन्च के बाद OnePlus 9R की बिक्री जारी रहेगी. क्योंकि ऐसा भी मुमकिन है कि कंपनी OnePlus 9RT लॉन्च करने के बाद OnePlus 9R को बंद कर दे.
OnePlus 9RT में दिए जाने वाले संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट यूज किया जाएगा.
OnePlus 9RT में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 9RT में 50 मेगापिक्सल का IMX766 सेंसर दिया ाजएगा. ये कैमरा OnePlus 9 और OnePlus Nord 2 में भी देखने को मिलता है.
OnePlus 9RT में OxygenOS 12 का सपोर्ट दिया जा सकता है. Oppo के साथ मर्जर के बाद अब OxygenOS में ColorOS का मिश्रण देखने को मिलेगा. ये वन प्लस का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें OxygenOS और ColorOS का मिश्रण देखने को मिले.
देखना दिलचस्प होगा कि अब वन प्लस यूजर्सो ColorOS बेस्ड OxygenOS कितना पसंद आता है. क्योंकि OnePlus को हमेशा से शानदार सॉफ्टवेयर के लिए भी जाना जाता रहा है.