scorecardresearch
 

OnePlus 9 और OnePlus Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स

OnePlus 9 Series Launch: OnePlus 9 सीरीज लॉन्च किए जा चुके हैं. कंपनी ने इस बार OnePlus 9 सीरीज के लिए हैसलब्लेड के साथ पार्टनर्शिप की है. लॉन्च इवेंट में कंपनी का ज्यादा फोकस कैमरा पर रहा है.

Advertisement
X
OnePlus 9 series
OnePlus 9 series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 9 सीरीज भारत में लॉन्च, टॉप वेरिएंट की कीमत 70 हजार रुपये
  • OnePlus 9 सीरीज के साथ कंपनी ने स्मार्ट वॉच भी लॉन्च किया है.

OnePlus 9 सीरीज लॉन्च हो चुका है. OnePlus 9 Pro तीनों स्मार्टफोन्स में टॉप वेरिएंट है. OnePlus 9R को भारत के लिए ही लॉन्च किया गया है. इसे गेमिंग कम्यूनिटी को टारगेट में रख कर पेश किया गया है. 

OnePlus 9 सीरीज के साथ कंपनी ने OnePlus Watch भी लॉन्च की है. OnePlus 9R की बात करें तो ये इन तीनों में सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन है. 

OnePlus 9 Pro में Fluid Display 2.0 दिया गया है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. ये OLED पैनल है और कंपनी ने यहां LTPO टेक यूज किया है. डिस्प्ले दोनों तरफ से कर्व्ड है. 

कीमत 

OnePlus 9 की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होगी. इस कीमत पर बेस वेरिएंट मिलेगा. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 54,999 रुपये है. 

OnePlus 9 Pro की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है. इस कीमत पर 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. जबकि टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 69,999 रुपये है. 

Advertisement

ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में इस बार अनालॉग क्लॉक में सेकंड का भी कांटा दिया गया है. इससे पहले तक ऐसा नहीं था. कंपनी ने अपने लॉन्च इवेंट में इसे भी हाईलाईट किया है. 

OnePlus 9 Pro में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट है जिससे ज्यादा से ज्यादा ऐप्स बैकग्राउंड में बिना रूकावट के काम करते रहेंगे. 

OnePlus 9 Pro के तीन कलर वेरिएंट्स हैं - मिस्ट, ग्रीन और ब्लैक. ब्लैक वेरिएंट सैंडस्टोन फिनिश जैसा ही है. कंपनी ने OnePlus 1 इसी तरह के फिनिश के साथ लॉन्च किया था. 

अच्छी बात ये है कि इस बार कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग को भी फास्ट कर दिया है. यानी अब वायरलेस और वायर्ड दोनों तरह से फास्ट चार्ज किया जा सकेगा. 

OnePlus 9 Pro के साथ कंपनी ने दावा किया है कि 29 मिनट में इसे फुल चार्ज किया जा सकेगा. वायरलेस चार्जिंग यूज करके इसे 43 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा. इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. 

OnePlus 9 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ये Sony IMX789 प्रोसेसर है. कैमरा के लिए कंपनी ने Hasselblad के साथ पार्टनर्शिप भी की है. 

Advertisement

OnePlus 9 Pro से 30fps पर 8K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. जबकि 120fps पर 4k वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. इस बार कंपनी ने हैसलब्लेड कैमरा शटर साउंड भी दिया है जो लोगों को पसंद आ सकता है. 

Advertisement
Advertisement