scorecardresearch
 

Mukesh Ambani की बेटी ने शुरू की बड़ी तैयारी, क्या भारत में लॉन्च होने जा रहा है सस्ता AC?

Mukesh Ambani की बेटी Isha Ambani रिलायंस रिटेल देखती हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत आने वाले यह ग्रुप होम अप्लाइसेंस की नई कैटेगरी में एंटर करने जा रहा है. कंपनी ने इसके लिए नया ब्रांड Wyzer ब्रांड तैयार किया है, जिसने हाल ही में Air Cooler को लॉन्च किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह AC मार्केट में भी आ रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani की बेटी ईशा अंबानी अभी रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी संभाल कर रही हैं. रिलायंस रिटेल, रिलायस इंडस्ट्रीज की भारत में एक वेल्यूबल कंपनी है. मुकेश अंबानी ने अगस्त 2022 में ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी सौंपी थी, तब से यह कंपनी अच्छा परफोर्म कर रही है. 

रिलायंस रिटेल अपने पोर्टफोलियों का विस्तार करना चाहती है और कंपनी जल्द ही होम एप्लाइसेंस की नई कैटेगरी में कदम रखने जा रहा है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल जल्द ही स्मार्ट टीवी, AC और अन्य होम एप्लाइसेंस के मार्केट में एंटर करने की कोशिश कर रहा है.  

Reliance Retail ने हाल ही में एक नया ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम Wyzer है. अभी उसने एयर कूलर के साथ शुरुआत की है. ईकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट् के मुताबिक, रिलायंस अभी लोकल फर्म Dixon Technologies And Mirc Electronic से बात कर रही है, जिसकी पैरेंट कंपनी Onida है. मार्केट शेयर में अच्छी ग्रोथ पाने के लिए कंपनी खुद का मैन्य़ुफैक्चचर प्लांट तैयार करने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: क्या Jio बिगाड़ देगा Netflix और Amazon Prime का खेल? लॉन्च किया सबसे सस्ता OTT प्लान

Advertisement

Wyzr की मदद से ईशा अंबानी का रिलायंस रिटेल दूसरे ब्रांड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. इस ब्रांड के तहत कंपनी टीवी, फ्रिज, AC, LEd. वीटी लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Jio और Airtel दे सकते हैं तगड़ा झटका, काफी महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान्स- रिपोर्ट्स

रिलायंस रिटेल, इन प्रोडक्ट के लिए इंटरनली डिजाइन तैयार करेगी और फिर उसे कस्टमाइज करेगी और प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूट कर सकती है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. 

भारत में AC का मार्केट काफी बड़ा है, यहां छोटे ब्रांड से लेकर कई बड़े-बड़े और नामचीन ब्रांड भी मौजूद हैं. इसमें O'general, carrier, Samsung, LG और Blue Star जैसे ब्रांड के नाम शामिल हैं. हालांकि एक बार भारतीय बाजार में रिलायंस की AC आने के बाद ही कंपनी की रणनीति का खुलासा होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement