scorecardresearch
 

फेक स्टॉक मार्केट में फंसा शख्स, पहले दिखे 1 करोड़ रुपये और आखिर में लगा 20 लाख का चूना

Cyber fraud का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को बड़ी ही चालाकी के साथ 20 लाख रुपये का चूना लगाया है. दरअसल, विक्टिम ने Facebook पर एक पोस्ट देखा और वहां से ऑनलाइन ट्रेडिंग के टिप्स और ट्रिक्स की क्लासेस लेने का प्लान बनाया. आखिर में वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Cyber fraud
Cyber fraud

Cyber Fraud का नया केस सामने आया है, जहं स्कैमर्स ने बड़ी ही चालाकी से विक्टिम के बैंक अकाउंट से 20 लाख रुपये उड़ा लिए. दरअसल, कोलकाता के रहने वाला एक शख्स को ऑनलाइन ट्रेडिंग में इनवेस्ट करने में करना महंगा पड़ा. 

दरअसल, विक्टिम को Facebook पर एक विज्ञापन नजर आया है. इसमें दावा किया था कि स्टॉक ट्रेडिंग का ऑनलाइन कोर्स है, जहां स्टॉक मार्केट से कमाई के लिए टिप्स एंट ट्रिक्स दी जाएगी. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

58 साल के प्रदीप सरकार ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि वह एक साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वे और उनका 27 साल का बेटा कैंसर पीड़ित हैं. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए ज्यादा रुपयों की जरूरत पड़ती है. 

पहले भी लगा चुके हैं स्टॉक मार्केट में पैसा 

वह कोलकाता की सरकारी बस सर्विस CSTC में काम करते हैं और उनके पास डिमैट अकाउंट है, जिसकी मदद से वह स्टॉक मार्केट में रुपये लगाते हैं. उन्हें स्टॉक एक्सचेंज की मदद से पहले भी अच्छा रिटर्न मिल चुका है. 

Advertisement

Facebook पर दिखा विज्ञापन और लगा दिए रुपये 

दिसंबर महीने में उन्हें Facebook पर एक विज्ञापन नजर आया, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग कोर्स की जानकारी थी. ऐसे में उन्होंने सीखने से लिहाज से उस कोर्स को जॉइन करना सही समझा. इसके बाद उन्हें एक WhatsApp Group में शामिल किया गया. इसके साथ ही उस ऑर्गनाइजेशन ने एक सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित कुछ टिप्स और ट्रिक्स देने का वादा किया. 

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud का नया तरीका, अब वॉयसमेल भेज रहे हैं हैकर्स, क्लिक करते ही फंस जाएंगे आप

दिखाया 1 करोड़ रुपये का बैलेंस 

इसके बाद ग्रुप में Zoksa नाम के प्लेटफॉर्म के बारे में बताया. इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने सलाह दी कि अपनी पॉलिसी, इंश्योरेंस और स्टॉक बेचकर इसमें रुपये लगाएं. इसके बाद विक्टिम के Zoksa अकाउंट में 1 करोड़ रुपये दिखाने लगा.

टैक्स क्लियरेंस के नाम पर मांगे रुपये 

इसके बाद लालच में आकर उन्होंने और अधिक रुपये इनवेस्ट कर दिए. इसके बाद जब विक्टिम ने रुपये निकालने की कोशिश की. इसके बाद विक्टिम को बताया कि टैक्स की वजह से वह रुपये निकाल नहीं सकता है. इसके बाद उसे फेक टैक्स का बहाना लगाकर, उसे 13 लाख रुपये देने को कहा.

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud के हुए शिकार, तुरंत की शिकायत और बच गए 17 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

Advertisement

साइबर फ्रॉड से कब उठा पर्दा

इसके बाद जब रुपये नहीं निकाल सका, तो उसने ग्रुप में मौजूद अन्य नंबर पर कॉल किया, तो उसे सच्चाई का पता चला कि इसमें कुछ नंबर बंद हैं और कुछ इंटरनेशनल कॉल सेंटर्स के नंबर हैं. इसके बाद वह समझ गया है कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement