scorecardresearch
 

Internship scam : साइबर ठगों की नई चाल, Gen-Z को ऐसे बना रहे शिकार, सेफ्टी का सबसे सिंपल तरीका

What is Internship scam: साइबर स्कैमर्स Gen-Z और यंगस्टर्स को शिकार बनाने के लिए नए तरह का स्कैम कर रहे हैं. कई साइबर ठग फेक इंटर्नशिप का झांसा देते हैं, जिसके बाद वे आपके डॉक्यूमेंट और बैंक खाते आदि में सेंधमारी करते हैं. जानते हैं कि Internship scam को कैसे पहचानें और उससे बचाव कैसे करें.

Advertisement
X
साइबर ठगों का नया पैंतरा. (Photo: Representational image)
साइबर ठगों का नया पैंतरा. (Photo: Representational image)

साइबर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरकीब का यूज करते हैं. ऐसी ही एक नई चाल के बारे में होम मिनिस्ट्री के तहत काम करने वाली एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर्स (I4C) के अंदर काम करने वाले साइबर दोस्त ने बताया है. 

साइबर दोस्त I4C ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया है कि साइबर स्कैमर्स कैसे नौजवानों को खासकर Gen-Z को इटर्नशिप के नाम पर शिकार बना रहे हैं. इसमें वे पर्सनल डिटेल्स, बैंक से रुपये और आपके नाम पर लोन तक ले सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

साइबर दोस्त I4C ने पोस्ट करके बताया है कि इंटर्नशिप के नाम पर स्कैम चल रहा है. कॉलेज सर्टिफिकेट और करियर प्रेशर का फायदा उठाकर साइबर स्कैमर्स स्टूडेंट को टारगेट बना रहे हैं. 

साइबर दोस्त I4C ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया है कि ये इंटर्नशिप रियल नहीं होती हैं. इसमें ना तो रियल कंपनी होती है और ना ही कोई असली काम होता है. इसमें ईजी टास्क और ईजी मनी जैसा भ्रम तैयार किया जाता है. 

Advertisement

साइबर दोस्त I4C का पोस्ट 

साइबर ठग कैसे फंसाते हैं? 

  • साइबर स्कैमर्स फेक वेबसाइट, या खुद को किसी का HR एग्जीक्यूटिव बताते हैं. इसके बाद वे इंटर्नशिप का वादा करते हैं. 
  • साइबर स्कैमर्स फ्री या गारंटीड इंटर्नशिप का वादा करते हैं. इसके बाद वे स्टूडेंट का भरोसा जीतते हैं. इसके बाद वे रुपये आदि कि डिमांड करते हैं. 
  • कई बार वे शुरुआत में हाई रिटर्न का लालच देकर आपको फेक इनवेस्टमेंट स्कैम भी फंसा सकते हैं.  

साइबर स्कैमर्स क्या करते हैं? 

  • साइबर स्कैमर्स इंटर्नशिप की आड़ में स्टूडेंट को कोर्स या सर्टिफिकेट आदि बेचने की कोशिश करते हैं. 
  • ऑफर लेटर सिर्फ दिखावे मात्र का होता है. इसमें रोल, स्टाइपेंड और वर्क डिटेल्स क्लियर नहीं होती है. 
  • इसमें कोई रियल मेंटर नहीं होता है और ना ही कोई प्रोजेक्ट होता है. 

इंटर्नशिप स्कैम से खुद को कैसे बचाएं? 

इंटर्नशिप स्कैम से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि सिर्फ ऑफिशियल पब्लिक और रजिस्टर्ड पोर्टल से ही इंटर्नशिप के लिए एप्लाई करें. लेटर पर रोल, ड्यूरेशन, मेंटर और वर्क डिस्प्रिप्शन क्लियर मेंशन होना चाहिए. इंटर्नशिप के लिए एप्लाई करने से पहले एक बार कंपनी की डिटेल्स और क्लाइंट डिटेल्स को वेरिफाई कर लें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement