scorecardresearch
 

'Free' मिलेगा VIP मोबाइल नंबर, ये टेलीकॉम कंपनी दे रही है जबरदस्त ऑफर! जान लीजिए तरीका

क्या अपने लिए VIP मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं? आप कहेंगे इसके लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. एक टेलीकॉम कंपनी फ्री में भी VIP या फैंसी नंबर दे रही है. इसके लिए आपको केवल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना है. इसके बाद सिम आपके घर पहुंच जाएगा.

Advertisement
X
Vi दे रहा है यूजर को ऑफर
Vi दे रहा है यूजर को ऑफर

VIP या फैंसी नंबर को लेकर काफी ज्यादा क्रेज रहता है. इसे लेकर लोग काफी ज्यादा पैसे भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन, आप फ्री में भी VIP या फैंसी नंबर ले सकते हैं. इसके लिए एक टेलीकॉम कंपनी ऑफर दे रही है. 

VIP या फैंसी नंबर वैसे नंबर्स को कहा जाता है जिनमें किसी स्पेशल नंबर्स का कॉम्बिनेशन होता है. इसमें आपकी डेट ऑफ बर्थ या कोई लकी नंबर भी हो सकता है. अगर आप भी अपने लिए फ्री में VIP या फैंसी नंबर लेना चाहते हैं तो इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं. 

Vodafone Idea (Vi) अपने कस्टमर्स को फ्री में VIP या फैंसी नंबर लेने का ऑफर दे रहा है. इसके लिए काफी आसान स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे. खास बात ये है कि अगर आपको बाद में टेलीकॉम ऑपरेटर पसंद नहीं आता है तो आप फैंसी नंबर को दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर में पोर्ट करवा सकते हैं. 

Vodafone Idea की ऑफिशियस वेबसाइट से करें अप्लाई

Vodafone Idea यूजर्स को पोस्टपेड और प्रीपेड VIP या फैंसी नंबर लेने की सुविधा दे रहा है. इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको मेन्यू से नए कनेक्शन के सेक्शन पर जाना होगा. 

Advertisement

नए कनेक्शन में आपको फैंसी नंबर कैटेगरी भी मिलेगा. फिर आपसे प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन के लिए पूछा जाएगा. यानी आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको प्रीपेड कनेक्शन चाहिए या पोस्टपेड. इसके बाद आपको पिन कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर देना होगा. 

इसके बाद आप वीआईपी या फैंसी नंबर को सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर आपको कोई खास नंबर पसंद है तो आप उसके भी तीन से चार डिजिट डालकर नंबर को सर्च कर सकते हैं. फिर ऑप्शन में से अपनी पसंद का नंबर सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें. 

इसके बाद आपको ऑप्शन में से एक प्लान सेलेक्ट करना होगा. प्लान सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट कर दें. पेमेंट पूरा करने के बाद फैंसी नंबर आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा. आप इस कनेक्शन को एक्टिवेट करके दोस्तों के साथ नए नंबर शेयर कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement