scorecardresearch
 

घड़ी पर मिलेगा भूकंप का अलर्ट! Google कर रहा है नई तैयारी, आ रहा है नया फीचर

Google अब स्मार्टवॉच पर एक खास फीचर देने की तैयारी कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स को स्मार्टवॉच पर भूकंप का अलर्ट मिलेगा. इसके लिए कंपनी WearOS में इस फीचर को शामिल करने की तैयारी कर रही है, जिसकी जानकारी लीक्स रिपोर्ट्स से मिली है. बताते चलें कि Google के पास पहले से भूकंप अलर्ट सिस्टम है, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम करता है.

Advertisement
X
Google का नया फीचर
Google का नया फीचर

भूकंप कहीं भी और किसी भी देश में आ सकता है और इसकी वजह से कई बार भारी तबाही तक हो सकती है. Google अब लोगों की सेफ्टी के लिए भूकंप का अलर्ट Smartwatch के अंदर देने की प्लानिंग कर रहा है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

Google के पास पहले से भूकंप का अलर्ट देने वाला सिस्टम है, जो फीचर दुनिया के कई देशों में पहले से मौजूद है. हालांकि कई देश से इसे हटाया भी जा चुका है. अब यह फीचर वियरेबल सेगमेंट में दस्तक देने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का अलर्ट देने वाला यह सिस्टम Wear OS में शामिल होने जा रहा है. इस फीचर को पहले एंड्रॉयड अथॉरिटी द्वारा स्पॉट किया था.

भूकंप आने पर अलर्ट देगा ये फीचर  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये न्यू फीचर भूकंप आने पर उसका तुरंत अलर्ट देगा. गूगल का यह फीचर बड़े ही स्मार्ट तरीके से काम करता है. आमतौर पर भूकंप को डिटेक्ट करने के लिए Seismometers का यूज किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Advertisement

Android स्मार्टफोन में पहले से मौजूद है ये फीचर 

Google इसके लिए मोशन सेंसर का यूज करता है, जो ढेरों Android स्मार्टफोन में मौजूद होते हैं. जब एक ही एरिया में मौजूद ढेरों स्मार्टफोन जमीन में कंपन को डिटेक्ट करते हैं. इसके बाद Google का सर्वर तेजी से उस डेटा को एनलाइज करता है और पता लगाता है कि यह भूकंप है या नहीं. भूकंप का पता चलते ही सिस्टम सभी एंड्रॉयड यूजर्स को उसकी जानकारी देता हैं. 

भूकंप के केंद्र के बारे में बताएगा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google का यह फीचर यूजर्स को भूकंप की जानकारी देने के साथ-साथ उसके एपिक सेंटर के बारे में भी बताएगा. हालांकि यह भूकंप की जानकारी कितने सेकेंड पहले देगा, उसकी डिटेल्स शेयर नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google के इस फीचर की मदद से कई लोगों को फायदा मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान

फीचर ऐसे करेगा काम

स्मार्टवॉच पर मिलने वाला अलर्ट कैसा होगा, उसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि यह अलर्ट स्मार्टफोन पर मिलने वाले भूकंप के अलर्ट के समान ही हो सकती है. हालांकि भारत में यह फीचर कब तक आएगा, उसकी जानकारी नहीं दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement